मैराथन होगी रन फार फन: उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया.
-मैराथन दौड़ को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन
-20 हजार से ज्यादा धावक लेंगे भाग
-24 विजेताओं को मिलेगे लाखों रूपए के पारितोषिक
BOL PANIPAT , 10 जुलाई। उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बुधवार को जिला सचिवालय में पानीपत की विभिन्न एसोसिएशन व विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों की बैठक ली व आगामी 28 जुलाई को जिले में होने जा रही मैराथन दौड़ की तैयारियों के संदर्भ में एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा व उन्हें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम में 20 हजार के करीब धावक भाग लेगें। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इसके संदर्भ में शुक्रवार को भी विभिन्न संगठनों व एसोसिएशनों की एक बैठक सचिवालय में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में मैराथन की तैयारियों के संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस मैराथन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा किया जाएगा। स्थान व समय निर्धारित किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गो को जहां जहां से मैराथन गुजरेगीं उन रास्तों को सजाया जाएगा। पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक पर विशेष जोर रहेगा। धावकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टीसर्ट व हाफ पैन्ट भी दी जाएगी। इसके लिए पोर्टल पर इच्छुक धावकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उपायुक्त ने दावा किया कि शहर की तमाम संगठनो व एसोसिएशन के सहयोग से यह मैराथन होने जा रही है। यह मैराथन ऐतिहासिक होगी व मेगा आयोजन में महिला धावक भी हिस्सा लेगी। इसमें 5 किलोमीटर , 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर व 42 किलोमीटर की 4 श्रेणियां बनाई गई है। इन श्रेणियों में 24 विजेताओं को लाखों रूपए के पारितोषित वितरीत किये जाएगें। आईओसीएल रिफाइनरी भी इस कार्यक्रम के सहयोग करेंगी। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेेखावत, एसडीएम मनदीप सिंह, संयुक्त निदेशक डीआईसी क्षितीज, नगराधीश टीनू पोसवाल, डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी, प्रमोद शर्मा, नितीन अरोड़ा, एचएस धामू,सीए जगदीश धमीजा, एडवोकेट संदीप जिंदल, धनजय सिंगल, कश्मीरी लाल, ज्ञान अरोड़ा, अमित भण्डारी, सुमित मित्तल के अलावा विभिन्न एसोसिएशनो के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments