मदर्स डे पर आयोजित मेडिकल कैंप
BOL PANIPAT : नर सेवा ही नारायण सेवा है. हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसाइटी और लायनेस क्लब यूथ विंग पानीपत द्वारा सयुक्त रूप से अपना आठवां मेडिकल कैंप देवी मंदिर में लगाया गया. जिसमे अतिथि के रूप में मेयर अवनीत कौर , भाई सतनाम सिंह आसन कला, किसान यूनियन के उपप्रधान बिंटू मालिक, पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह, विकी कत्याल ने शिरकत की. इस मौके पर दोनो संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे.
ज्ञात रहे की हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी पहले भी समाज हित के कार्य करती रही है। किसी को इमरजेंसी रक्त दिलवाना हो, किसी को राशन की जरूरत हो या किसी बेसहारा को इलाज की जरूरत हो संस्था ऐसे कामों में अग्रणी रही है।
संस्था के साथ इस मौके पर देवी मूर्ति हॉस्पिटल, आधार हॉस्पिटल, पांचाल हॉस्पिटल ,डॉक्टर भगवान दास क्लिनिक के डॉक्टर्स ने अपनी सेवाए दी। इस मौके पर सभी को निशुल्क दवाई और चिकित्सा परामर्श दिया गया। 250 आंखो के चस्मे वितरित किए गए। संस्था के वरिष्ट मेंबर संजीव बठला ने बताया कि संस्था हमेशा लोगो कि भलाई का कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी।

इस मौके पर आए अतिथियों ने संस्था के कामों की प्रशंसा की लायनेस यूथ क्लब की प्रधान पूनम गोयल ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा समाज हित के कार्य करती रही है और आगे भी करेगी। इस अवसर पर केक कटकर मदर्स डे मनाया गया. आयोजन में संस्था के मेंबर परवीन वर्मा, उर्वशी भास्कर, मोनिका बटला, राहुल तायल, गगन बजाज, श्रुति मुंजाल, स्वाति गोयल, श्रेया मिढ़ा, धनंजय सिंगला, पूनम गोयल, पूजा गोयल, अनुजा,मोना, समीक्षा,मोनिका, किरण , प्रियंका व अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

Comments