नशा मुक्ति समाज सुधार समिति के सदस्यों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस.
BOL PANIPAT : आज महादेव कॉलोनी वार्ड नंबर 7 में नशा मुक्ति समाज सुधार समिति के सदस्यों ने अपने कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया और उन बलिदानी को याद किया जिन्होंने अपने प्राण निछावर कर के देश को आजाद करवाया इस अवसर पर बोलते हुए नशा मुक्ति समाज सुधार समिति के प्रधान राजकुमार राणा ने कहा है कि 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को आजादी मिली आज हम उन वीर बलिदानी ओके जीवन को याद करके उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने देश को गुलामी यों की जंजीरों से आजाद करवाया और हंसते-हंसते अपने प्राण निछावर कर दिए राणा ने कहा है कि आज का दिन हमारे लिए एक त्यौहार और पर्व की तरह है हम सबको मिलकर के स्कोर मनाना चाहिए और हर घर पर तिरंगा लगाना चाहिए इस अवसर पर मनोज गर्ग संजीव राणा प्रदीप राणा रामवीर राणा पुष्पेंद्र शर्मा पुष्पेंद्र रोड संतोष शर्मा बदन सिंह यादव ओमकार राणा प्रताप प्रताप सिंह चंद्रपाल दीपक सैनी रामपाल सैनी अमन खड़क सिंह कश्यप प्रेम कश्यप आदि लोग उपस्थित थे

Comments