Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


अटल के सपनों को पूरा कर रही है मोदी सरकार: अर्चना

By LALIT SHARMA , in Politics , at August 16, 2023 Tags: , ,

BOL PANIPAT , 16 अगस्त : पोखरण परमाणु परीक्षण से देश को  परमाणु संपन्न देश बना. अटल विश्व में भारत की ताकत का लोहा मनवा गए।एक बेहद विनम्र व्यक्तित्व का धनी  ऐसे कार्यों को अंजाम दे एक सशक्त राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रमाण देकर कर गए थे अटल. ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने हुडा स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए  उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहे।
डा अर्चना ने कहा कि अटल ने किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर अन्नदाता को महंगे  ऋण के मकड़ जाल से मुक्त किया ।उन्होंने कहा कि  अटल ने फसल बीमा योजना लागू कर किसान भाईयो की प्राकृतिक आपदा के भय से मुक्त कराया ।
डा अर्चना ने कहा कि  राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत का प्रतिपादन करते अटल ने जिनेवा में कश्मीर पर भारत के विरुद्ध पास होने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव को रुकवाया था जबकि वो उस वक्त नेता प्रतिपक्ष थे।
डा अर्चना ने कहाकि  अटल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छोटे छोटे गांव को भी मुख्य सड़कों से जोड़ उनके विकास के रास्ते खोले । अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में सड़कों तथा हाईवे के जाल बिछा रहे है व चीन के सीमावर्ती राज्यों में सड़कों ,पुलों तथा हवाई पट्टियों को बना रहे है  .  अटल टनल आदि का निर्माण करा अटल के सपने को साकार करने का सफल प्रयास किया है। भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने अपने उद्बोधन में कहा की  बी पी एल परिवार चिन्हित करने काम अटल ने किया ।गजेंद्र सलूजा ने आगे कहा की अटल ने सैनिकों को सम्मान दिया ।बलिदानी देने वाले सैनिकों के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ  उनके घर पहुंचाना तथा पूरा सैनिक सम्मान देने की परंपरा शुरू की। शहीदों के  परिवारों को आर्थिक मदद की।
जिला अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता तथा अन्य उपस्थित लोगों ने  अटल  के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा 2 मिनट का मौन भी रखा ।इस अवसर पर मुख्य रूप से गजेंद्र सलूजा, प्राण रत्नाकर, चांद भाटिया, महेश नारंग, दयानंद खुंगर, शिव कुमार शर्मा, सुनीता गोयल, निशा सिंह, किशोर गहलोत, राजेश वर्मा, महेंद्र कत्याल, सन्नी सेठी, पंकज, दिनेश रावल, दीनू, गया प्रसाद, विवेक कत्याल, विशाल गोस्वामी, राजेश सिंगला, पंकज, राजेश भारद्वाज,अजय शर्मा,जसमेर शर्मा,दीपक कंसल,बलवान सरोहा,जसमेर शर्मा उपस्थित रहे।

Comments