Monday, October 27, 2025
Newspaper and Magzine


वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 19, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 19 फरवरी,आज दिनांक 19 फरवरी 2023 रविवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष श्री कृष्ण गोपाल सेठी ने की व मुख्य अतिथि श्री वेद प्रकाश छाबड़ा (अवार्ड वैलवेट) वाले रहे। आज वरिष्ठ सदस्यों के लिए शुगर/बी.पी/चैकअप कैम्प लगाया गया व जिनका जन्मदिन फरवरी माह में आता है व जो नए सदस्य बने हैं सभी को पटका, माला व मिठाई देकर सम्मानित किया गया व जन्मदिन मनाया गया। समिति प्रधान कृष्ण गोपाल सेठी ने बताया कि क्लब में वरिष्ठ सदस्यों के लिए कैरम बोर्ड, योग व अन्य गतिविधियां की जाती हैं। क्लब का प्रयास रहता है कि क्लब का प्रत्येक वरिष्ठ सदस्य स्वस्थ व खुश रहे। समिति के कार्यालय में प्रतिदिन हनुमान चालीसा का सम्पूर्ण पाठ भी किया जाता है। मंच संचालन समिति के महामंत्री ओम ढींगड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य उपेन्द्र दुआ, राकेश गोयल, हंस राज तनेजा, अम्बे प्रकाश पालीवाल, ओ.पी. चुघ, एम.एल. पाहवा, डा. एन.के. आहूजा, बसन्त रामदेव, इन्द्रसिंह रेवड़ी, बलजीत राय, सुभाष गर्ग, नानक चंद सेठी, आर.सी. भाटिया, लीला कृष्ण भाटिया, सतीश गुप्ता, सुभाष ग्रोवर, हरीश खुराना, एम.एन. भुटानी, तिलक राज खट्टर, हंस राज गंभीर आदि उपस्थित रहे।

Comments