Friday, December 1, 2023
Newspaper and Magzine


सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at September 25, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत पानीपत ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ओर से रेडक्रॉस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ साथ समाज के लोगो ने भी अपनी भागीदारी निभाई।

शिविर का शुभारंभ पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने किया। रक्तदान करने वाले लोगों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को हम सब भाजपा कर्तकर्ता सेवा के रूप में मना रहे है इसी कड़ी में आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ओर से यह रक्तदान शिविर लगाया गया है।हमने इसमें आम जन की भागीदारी भी सुनिश्चित की है।रक्तदान के लिए सभी कार्यकर्ताओं में जोश है।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरणास्रोत मानकर सेवा कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहते है।इस सेवा पखवाड़े में कई सेवा कार्य चल रहे है। लोगो के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य कैम्प भी लगाए जा रहे है।विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है।मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्यो में लगे हुए है।यह एकत्रित रक्त को थैलेसीमिया ग्रसीत मरीजो व जरूरतमंद लोगो को उपलब्ध करवाया जायेगा। रक्त दान शिविर में पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व कार्यकर्म संयोजक बलिंद्र आर्य ने विधायक महिपाल ढांडा तथा जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बालिंद्रे आर्य ने बताया की शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्त दान किया।इस मौके पर राजपाल हरी नगर, सुरेन्द्र पृथी,सुरेश गुंबर, शिव कुमार शर्मा, अनिल बजाज, कपिल राणा, अतर सिंह, जसविंदर चहल,पवन देशवाल, पप्पू प्रजा पति व अनिल शर्मा मोजूद रहे।

Comments