Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया एम0यू0एन0 प्रशिक्षण का आयोजन.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at July 19, 2024 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में दिनांक 19 जुलाई 2024 को एम0यू0एन0 प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को देश-विदेश के कई विषयों की जानकारी दी गई एवं साक्षात्कार कौशल के साथ जोड़ा गया। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने हेतु कौशल अभ्यस्त उपदेशक राहुल मेनन एवं  गरिमा राजपाल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 विद्यार्थी प्रतिभागी बनें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रभावी भाषण शैली एवं व्यक्तित्व विकास की बारीकियों से अवगत कराया गया। सम्मेलन का संचालन प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा के नेतृत्व में  सकाय सलाहकार सुशील मिश्रा और हिमांशी के सहयोग द्वारा संपन्न किया गया। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में व्यक्तित्व विकास ही सफलता की सीढ़ी है। इसलिए व्यक्तित्व विकास हेतु हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़- चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर सुपरवाइजर हेड अमिता सिंह एवं अध्यापक और बच्चे मौजूद रहे।

Comments