Saturday, April 26, 2025
Newspaper and Magzine


जिले में अब सप्ताह में 2 दिन लगेगा जनता समाधान शिविर. शुक्रवार को होगी समीक्षा: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at April 8, 2025 Tags: , , , , ,

-सरकारी छुटटी होने के कारण 15 को लगेगा जनता समाधान शिविर
-हर शुक्रवार होगी समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा

-मंगलवार को पेंशन, पुलिस व क्रीड विभाग की 28 समस्याएं शिविर में पहुंची, उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT , 8 अप्रैल। हरियाणा सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम जनता समाधान शिविर में मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर बदलाव किया गया है। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर में अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि अब यह जनता समाधान शिविर सप्ताह में सोमवार व गुरूवार को आयोजित किया जाएगा। इसका समय प्रात: 10 से 12 बजे तक का ही रहेगा। हर शुक्रवार को समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की समीक्षा की जाएगी। इसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। सरकारी छुटटी के कारण 15 को लगेगा जनता समाधान शिविर।
    उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों के सम्बंध में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों के समाधान को लेकर समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों से पूछा कि उनके विभाग की समस्याओं का समाधान क्यों नही हो रहा। अधिकारियों ने उपायुक्त के सामने एक-एक करके अपनी स्थिति स्पष्टï की। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि देरी के लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे। हर अधिकारी की जिम्मेदारी व जवाबदेही बनती है।
उपायुक्त ने कहा कि जो समस्याएं समाधान शिविर में रोजाना नागरिकों द्वारा दी जा रही है। हर अधिकारी इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझाकर इसका तत्काल समाधान करने का प्रयास करें। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर जनता के हित को लेकर के आयोजित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि अब यह समाधान शिविर 15 अप्रैल को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अधिकारियों के साथ शिविर में आने वाली समस्याओं के सन्दर्भ में समीक्षा बैठक की जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग से सम्बंधित जो भी समस्याएं नागरिकों द्वारा शिविर में पहुंच रही है। इसके प्रति और गम्भीरता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर समाधान शिविर में पहुंचे और समस्याओं की गम्भीरता से जांच कर तत्काल उसका समाधान करें।
      समाधान शिविर में मंगलवार को जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह ने जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर लोगों के लिए राहत प्रदान करने का सरकार का बड़ा कार्यक्रम है। ज्यादा से ज्यादा लोगों के कार्य समाधान शिविर में हो रहे है। उनकी समस्याओं को लेकर अधिकारी गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसमें और तेजी लाएं।
प्रार्थी हरभजन सिंह वासी सावन पार्क मॉडल टाऊन ने दूध की डेयरी की रजिस्ट्री करवाने के लिए अनुरोध किया। उपायुक्त ने सीएमसी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी रमनकांत झॉं ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि मोहित निवासी नूरवाला की पानी की समस्या है। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए तत्काल समाधान करवाने का अनुरोध उपायुक्त से किया। उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      प्रार्थी सोनू वासी बराना ने खेत में बिजली क्नैक्शन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद पर संज्ञान लेने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने यूएचबीवीएन के एस.सी. को मामले की जांच के आदेश दिए। प्रार्थी रामपाल वासी रजापुर ने प्रशासन से खण्डर पड़े कुऐ को बंद करवाने की प्रार्थना की। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुआ 45 फुट गहरा व 10 फुट गोलाई में है। इसमें कभी सिंचाई के लिए मोटर डालकर प्रयोग किया जाता था। पिछले 10-15 साल से इसकी स्थिति खराब है। दुर्घटना का खतरा बना रहता है। किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने उपायुक्त से इसे बंद करवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीडीपीओ को जांच के निर्देश दिए।
      प्रार्थी जगबीर सिंह ने सरकारी स्कूल में लड़कियों के जाने का रास्ता खाली करवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीडीपीओ को गम्भीरतापूर्वक जांच करने के निर्देश दिए। प्रार्थी प्रियंका वासी अहर ने उपायुक्त से प्लाट में मकान ना बनाने पर एक गरीब मजदूर को 100 गज का प्लाट दिलवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने डीडीपीओ को जांच के निर्देश दिए। एक अन्य प्रार्थी नागेश्वर ने उपायुक्त से आधारकार्ड बनवाने की गुहार लगाई।
इस मौके पर सीटीएम टिनू पोशवाल,डीटीओ हजारा सिंह,डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, एलडीएम राजकुमार,जिला ,खेल प्रशिक्षक सुषमा, पशु चिकित्सक डॉ. अशोक ,जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, पंचायत विभाग के कार्यकारी अथ्भियंता प्रदीप,पुलिस कैम्लेंड अधिकारी सुरेश, हैल्प डेस्क से संजीव शर्मा, जोगेंद्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments