Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के निदान में अधिकारी और लाये तेजी:उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 20, 2025 Tags: , , , , ,

-कम से कम समय में करें ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का निदान: एसडीएम ब्रह्मप्रकाश
-शिविर में अधिकारियों को ओर गंभीरता से कार्य करनें की जरूरत: एसपी लोकेंद्र सिंह
-समाधान शिविर में पहुंची 74 समस्याएं उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT , 20 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर का लाभ हर वर्ग को नियमित रूप से मिल रहा है। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरूवार को जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों को सम्बंधित करते हुए कहा कि गर्मियों के मौसम में हमें जल भराव की समस्या का समाधान करना है। इसको लेकर प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर कार्य किया जाएगा। इसकी शुरूआत की जा चुकी है। उपायुक्त ने आम जन से भी अनुरोध किया की वे अपने आस-पास सफाई रखें व गर्मियों में फैलने वाली बीमारियों के बचाव को लेकर सावधानियां बरते।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में अधिकारी समय की कीमत को पहचाने व लोगों की समस्याओं के प्रति और गम्भीरता दिखाएं। हर व्यक्ति इस उम्मीद के साथ समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचता है कि उसका समाधान जरूर होगा। इसी उम्मीद को हमने बरकरार रखना है व इसे खुशियों के साथ जोडऩा है। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं पर अधिकारियों को ना केवल ध्यान देना है बल्कि उन पर मेहनत करके निश्चित समय अवधि में उनका समाधान भी करना है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर से सम्बंधित समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास करें। उनके द्वारा की गई देरी एक प्रकार से शिकायतकर्ताओं के साथ अन्याय होगा। इस स्थिति  की नोबत ना आए। इस पर ध्यान से कार्य करने की जरूरत है।
समाधान शिविर में एसडीएम ब्रहमप्रकाश ने कहा कि समाधान शिविर इस विश्वास के साथ संचालित किया जा रहा है कि लोगों की समस्याओं का कम से कम समय में समाधान होगा। यह देखने में आ रहा है कि शिविर में अधिकारियों की संख्या जितनी होनी चाहिये उतनी नजर नहीं आती।  उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया कि जब अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचेेंगे तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में समय पर पहुंचकर जनता की समस्याओं का समाधान करें।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग की ज्यादातर समस्याएं रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी हुई मिलती हैं। इसके लिए थाना अधीक्षकों को जनता के साथ समन्वय स्थापित करके कार्य करना चाहिए। जो भी समस्यां पुलिस विभाग से सम्बंधित पहुंचती है, उसका कम से कम समय में समाधान कर प्रार्थी को न्याय दिलाने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर उन लोगों के लिए दवा का काम करता है जो लोग समाधान शिविर से उम्मीद लगाकर पहुंचते हैं।
समाधान शिविर में अन्य दिनों की तरह गुरूवार को भी फैमिली आईडी,पुलिस से सम्बंधित बड़ी संख्या में समस्याएं पहुंची।  श्वििर में पहुंची कुल 72 समस्याओं का उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के सहयोग से तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कुछ समस्याएं रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी भी शिविर में आई। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये।
जनता समाधान शिविर में उपायुक्त ने प्रार्थी रामनारायण की बिजली से सम्बंधित समस्या पर संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के एससी को तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। प्रार्थी ऊटला वासी नरेश ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि बड़ी संख्या में दबंग आदमियों ने पशुओं के पीने के पानी के तालाब पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ है। जिससे गांव में तनाव है। उन्होंने इस जगह की निशानदेही करने की उपायुक्त से प्रार्थना की। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
     प्रार्थी सुमन ने प्रशासन से प्रार्थना पत्र के माध्यम से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनके पति लगभग 10 लाख रूपये का कर्ज छोड़ गए है। उनका आगे का जीवन सुगम हो इसको लेकर उन्होंने उपायुक्त से सहयोग की अपील की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए।
     प्रार्थी शमशेर वासी संत नगर ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि संत नगर में अमृत योजना के तहत सीवर लाईन बिछाई गई थी, उन्हें अब तक एसटीपी प्लांट से नहीं जोड़ा गया है। जिसके चलते निकासी का कार्य अधुरा है। उपायुक्त ने सीएमसी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रार्थी दिलबाग सिंह वासी अशोक विहार ने उपायुक्त से अपील की कि नलिया गंदगी व कचरे का ढेर बनती जा रही। डोर टू डोर कूड़ा क्लैक्शन का कार्य भी नियमित से नही हो पा रहा। उपाायुक्त ने सीएमसी को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
    प्रार्थी ओमवती ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाल सब्सिडी बाहल करवाने की अपील की। उपायुक्त ने डीएफएससी को जांच के निर्देश दिए। प्रार्थी मंजू वासी सिवाह ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद को जांच के आदेश दिए। एक अन्य प्रार्थी संज देवी ने आधारकार्ड में आयु ठीक करवाने की अपील की। उपायुक्त ने एडीसी को संज्ञान लेने के निर्देश दिए। प्रार्थी शोकिन वासी अद्यमी ने प्रशासन से विधुर पेंशन बनवाने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रशासन के समक्ष अपनी स्थिति रखी व योजना का लाभ दिलवाने का अनुरोध किया। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह, सीटीएम टिनू पोशवाल, सीएमओ जयंत आहुजा, डीटीओ हजारा सिंह, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता एम.एस. धिमान, खेल प्रशिक्षक सुषमा आदि मौजूद रहे।

Comments