Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


6 अगस्त 2023 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम नूह व पलवल के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगा।

By LALIT SHARMA , in Politics , at August 4, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : 4 अगस्त भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 6 अगस्त 2023 को गुरुग्राम, नूह व पलवल के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगा। यह जानकारी सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने आज यहां जारी एक प्रैस बयान में दी। कामरेड कश्यप ने बताया कि प्रतिनीधिमंडल गुरुग्राम, बादशाह पुर, सोहना, नूह, पलवल आदि में अधिकारियों से मिल कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करेगा साथ किसी भी सम्प्रदाय के निर्दोष व्यक्ति के साथ ज्यादती नही करने तथा दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करेगा। प्रतिनिधिमंडल पीडि़तों से भी मिलने का प्रयास करेगा और भाईचारे को मजबूत करने की अपील करेगा ।
कामरेड कश्यप ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सीपीआई की राष्ट्रीय सचिव एवं एटक महासचिव कामरेड अमरजीत कौर, केरल सरकार के पूर्व मंत्री, राज्य सभा सांसद एवं एटक के राष्ट्रीय वर्किंग प्रेजीडेंट कामरेड विनोय विश्वम, सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं राज्य सभा सांसद कामरेड पी संदोस कुमार, सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप शामिल रहेंगे।

Comments