पिस्टल से जानलेवा हमला करने का एक आरोपी गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 29 जून 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने नगला पार गांव में स्कूल के पास 23 जून की देर शाम कार से घर लौट रहे नंगला पार गांव निवासी युवक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को शुक्रवार देर शाम गोहाना रोड पर फ्लाईओवर पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आसिफ अहमद निवासी शिव नगर हाल शास्त्री नगर के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना सनौली में नंगला पार गांव निवासी आजाद पुत्र मांगेराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 23 जून की देर शाम पानीपत से अपनी स्वीफट कार में सवार होकर घर जा रहा था। गांव में स्कूल के पास पहुंचा तो उसको महसूस हुआ दो गाड़ी उसका पीछा कर रही है। फोन चैक किया तो एक नंबर से काफी मिस कॉल आई हुई थी। उसने उक्त नंबर पर कॉल की तो युवक ने बताया वह राजन बोल रहा है और तुझे जान से मारूंगा। इसके पीछे राजन की मां नरेश व पिता रामफल की भी आवाज आ रही थी। तभी राजन गांड़ी में साथियों के साथ आया और पिस्तौल से उसके उपर फायरिंग कर दी। एक गोली गाड़ी की डिग्गी को क्रास कर उसकी कमर में लगी। उसने गाड़ी भगा ली और फोन कर घर वालों को इसकी सूचना दी। आरोपी फायरिंग करते हुए जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घर वालों ने इलाज के लिए उसको प्रेम अस्पताल में दाखिल करवाया। आजाद की शिकायत पर थाना सनौली में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रसास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की सीआईए टू पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी आसिफ अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी शिव नगर हाल शास्त्री नगर को गोहाना रोड पर फ्लाईओवर पुल के पास से काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने दोस्त राजन के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया नगला पार निवासी राजन उसका दोस्त है। राजन की अपने चाचा आजाद के साथ किसी बात को लेकर रंजिश चल रही है। राजन के कहने पर उसने राजन के साथ मिलकर उक्त जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया। गहनता से पूछताछ करने व फरार आरोपी राजन के ठिकानों का पता लगा काबू करने, वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व कार बरामद करने के लिए शनिवार को आरोपी आसिफ अहमद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया।
आरोपी राजन का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला, धोखाधड़ी व लूट की वारदातों के करीब 10 अभियोग दर्ज है।
Comments