पॉक्सो एक्ट व जुवेनाइल जस्टिस (जेजे) एक्ट पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन. पुलिसकर्मियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी.
BOL PANIPAT : 28 मई 2025,मिशन वात्सल्य के तहत जिला बाल संरक्षण विभाग द्वारा पॉक्सो एक्ट व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन कर अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारियों को पॉक्सो व जेजे एक्ट की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बतौर मुख्य अतिथि व जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंदर कौर ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचकर सेमिनार का शुभारंभ किया।
सेमिनार का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को किशोर न्याय अधिनियम एवं बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक करना था। ताकि पीड़ित बच्चों को संवेदनशीलता एवं कानूनी प्रक्रिया के तहत सही तरीके से न्याय दिलाया जा सके।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत बालकों/किशोरों के हित को ध्यान में रखते हुए न्यायिक प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उनके द्वारा जेजे एक्ट के विभिन्न प्रारूपो एवं प्रावधानों से अवगत कराया गया। केस स्टडी के माध्यम से पॉक्सो एक्ट के मुख्य प्रावधानों से अवगत कराया गया। पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत पीड़ित बालकों के चिकित्सीय परीक्षण एव बेहतर पुर्नवास प्रक्रिया संबंधी विषय पर चर्चा की गई।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि किस प्रकार संवेदनशीलता के साथ पूछताछ करनी चाहिए ताकि पीड़ित बच्चे को दोबारा मानसिक आघात न पहुंचे। साथ ही, चाइल्ड फ्रेंडली पुलिसिंग और बाल अधिकारों की सुरक्षा हेतु विभिन्न उपायों की जानकारी भी दी गई।
सेमिनार के दौरान पुलिस अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंदर कौर ने संबोधन में कहा कि बच्चों से जुड़े अपराधों में संवेदनशील और विधिसम्मत कार्रवाई की आवश्यकता होती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से हमारे अधिकारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है और पीड़ितों को बेहतर न्याय मिल पाता है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता द्वारा इस दौरान मिशन वात्सल्य स्कीम से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई।
बाल कल्याण समीति की अध्यक्ष पदमा रानी ने बच्चों को समीति से सामने पेश करने की प्रक्रिया व बाल कल्याण समीति की संपूर्ण कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, अध्यक्ष बाल कल्याण समीति पदमा रानी, रिसोर्स पर्सन चंचल, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं संचालक बाल देख रेख केंद्र, जिला बाल संरक्षण यूनिट व विभिन्न थाना, चौकी से आए अनुसंधानकर्ता पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
Comments