महात्मा गांधी का सत्याग्रह और अहिंसा का विचार ही यूरोप सहित दुनियां मे शान्ति एवं सद्भावना की स्थापना कर सकता है : राम मोहन राय
BOL PANIPAT : वरिष्ठ एडवोकेट तथा गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय ने अपने तीन महीने के यूरोप प्रवास के दौरान अनेक देशों का दौरा करने के पश्चात् नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में युवाओं के एक शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का सत्याग्रह और अहिंसा का विचार ही यूरोप सहित दुनियां मे शान्ति एवं सद्भावना की स्थापना कर सकता है. उन्होंने कहा कि यूरोप के प्रत्येक देश के लगभग हर छोटे बड़े शहर मे गांधी जी की मूर्तियां और स्मारक बने हुए हैं. महात्मा गांधी का कहना था कि उनका जीवन ही उनका संदेश है और सत्य ही ईश्वर है. उनका मानना था कि भारत को आजादी इस लिए चाहिए ताकि वह अपने देश सहित दुनियां भर के शोषित लोगों की सेवा कर सके.
उन्होंने कहा कि वे यूरोप में महात्मा गांधी की जीवनी सत्य के प्रयोग की 50 प्रतियां लाए थे परन्तु यहां के नौजवानों ने इस किताब को हाथोंहाथ ले लिया और माना कि बापू की यह आत्मकथा उनके जीवन को बदलने में सहायक होगी. राम मोहन राय ने यहां भी उपस्थित युवाओं के नेताओं को आत्मकथा की प्रतियां भेंट की.

Comments