Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


स्माइल फाउंडेशन के द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन कर 129 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 26, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT :आज स्माइल फाउंडेशन ने सेक्टर 29 फेज़ 3 लिमिटेड में ब्लड कैंप का आयोजन किया।दान तो दान होता है चाहे किसी भी चीज का हो,अगर किसी का दान किसी की जान बचाता है, तो वह दान महादान है। इसलिए तो रक्तदान को महादान कहा जाता है। स्माइल फाउंडेशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जिसमे 129 यूनिट रक्त एकत्रित किया।कैम्प में फ़ैज़ 3 लिमिटेड, श्याम एक्सपोर्ट,बाला जी ओवरसीज का भी सहयोग रहा।

इसअवसर पर पहुँचे लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने फाउंडेशन के सदस्यों को अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी। कहा रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

पानीपत मेयर अवनीत कौर ने कहा कि पूरी सावधानी से किया जाने वाला रक्तदान सुरक्षित होता है और किसी जरूरतमंद को आपकी तरफ से दिया जा सकने वाला सबसे अच्छा उपहार हो सकता है।यह भी जानने लायक बात है कि खून को प्लाज्मा, प्लेटलेट और लाल रक्त कोशिकाओं जैसे घटकों में तोड़ा जा सकता है. इनको अलग-अलग करके एक ही रक्तदान से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती हैं.

फेज 3 लिमिटेड के सी ई ओ प्रीतम सिंह ने कहा कि रक्त हमारे शरीर में आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है, जो शरीर को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद करता हैं। रक्तदान जरूरतमंद लोगों को स्वस्थ रक्त दान करने का एक कार्य है। अत्यधिक रक्त की हानि के कारण व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। रक्तदान जीवन बचाने का कार्य है।

स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने बताया की कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो,जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो,जिसके रक्त में हिमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो, पुरुष 3 महीने और महिलाएं 4 महीने के अंतराल में नियमित रक्तदान कर सकती हैं, किसी प्रकार का बुखार या बीमारी नहीं है वो रक्तदान करके किसी का भी जीवन बचा सकता है।

इस अवसर पर विपुल धीमान,विनय मालिक, गिरीश शर्मा,प्रदीप वर्मा,राहुल,सुनील कपूर,अभिषेक,रोहतास शर्मा,नंद किशोर,सौरभ,मोहित आदि का सहयोग रहा।

Comments