“श्रुतलेख प्रतियोगिता” का आयोजन किया
BOL PANIPAT :आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग की दो शिक्षिकाओं प्रोफेसर सोनल और प्रो. मंजली ने बी. ए फंक्शनल इंग्लिश के विद्यार्थियों के लिए क्लास एक्टिविटी के दौरान “श्रुतलेख प्रतियोगिता” का आयोजन किया | इसमें कक्षा के 16 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं विभागाध्यक्ष डॉ.मधु शर्मा मौजूद रहे |
प्राचार्य ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की इंग्लिश स्पेलिंग इम्प्रूव होने में मदद मिलेगी | डॉ. मधु शर्मा ने ऐसी और प्रतियोगिताएं करवाने पर बल दिया | उन्होंने कहा बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ऐसी प्रतियोगिताएं फंक्शन इंग्लिश के विद्यार्थियों में लर्निंग को बढ़ावा देती है निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. सुमन व प्रो. मंजू ने निभाई |
इस मौके पर प्रो. नीलम, डॉ. निधि, डॉ. विनय वधवा, प्रो. स्माइली, प्रो. पूजा, प्रो. काजल, प्रो. रेखा, प्रो. शीला, प्रो. प्रिया और प्रो. वंशिका आदि मौजूद रहे |
Comments