वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक का आयोजन
BOL PANIPAT : रविवार को वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि हरीश खुराना अध्यक्ष श्री कांशी गिरी मंदिर रहे और कार्यकर्म की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सेठी ने की। मंच संचालन समिति के महामंत्री ओम ढींगरा ने किया।जिन सदस्यों का जन्मदिन अप्रैल व मई में है आज उनका जन्मदिन मनाया गया और उन सभी को सम्मानित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में उपेंद्र दुआ वित सचिव, एस के गांधी,सुभाष सोनी इंदर सिंह रेवड़ी, मनोहर रेवड़ी,राम मेहर अहलावत, के एल आहूजा, एन, के, आहूजा, एम, एल पाहवा, बलजीत राय, पुरषोत्तम शर्मा,सुभाष ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।

Comments