Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक- परिचालक को पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने किया सम्मानित

By LALIT SHARMA , in Politics SOCIAL , at December 31, 2022 Tags: , , ,

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चालक सुशील और परिचालक परमजीत को सम्मानित करने की करेंगे अपील

BOL PANIPAT : बीते शुक्रवार की सुबह रुड़की जा रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत अचानक कार पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे घायल होने के पश्चात बेसुध पड़े पंत को हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील और परिचालक परमजीत ने दुर्घटना ग्रस्त कार से निकाल कर उन्हें अपनी चादर से लपेटा और एम्बुलेंस बुला कर उन्हें हॉस्पिटल सुरक्षित रूप से भेज कर अपने मार्ग पर आगे बढ़ गए लेकिन जब उनके इस नेक काम का पता हरियाणा रोडवेज के कलेक्टर को पता चला तो उन्होंने चालक और परिचालक को सम्मानित किया बाद में उत्तराखंड सरकार ने भी सम्मानित करने की घोषणा की है बता दे कि पंत को बचाने वाले चालक-परिचालक पानीपत के रहने वाले हैं जब वो पानीपत पहुचे तो उनका पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज ने बस स्टैंड में जा कर जोरदार स्वागत किया एवं इस नेक कार्य हेतु उनका आभार व्यक्त किया है विधायक विज ने बातचीत में कहा कि सुशील और परमजीत ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचा करके इंसानियत की मिसाल पेश की है और पानीपत का नाम ना सिर्फ हरियाणा में अपितु पूरे देश में रोशन किया है इनके इस कार्य से दूसरे लोगों की सीख लेनी चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इन बहादुर बेटों को सम्मानित करने की अपील करूँगा. वही सुशील और परमजीत ने भी विधायक विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें ये कार्य करने के लिए इस तरह सम्मानित किया जाएगा जब से ये कार्य उन्होंने किया है उन्हें कई लोगों के फोन आ रहे हैं बधाई देने के लिए.

Comments