Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


रोड़ एक्सीडेंट के मामलों में घायल को 1.50लाख रूपए तक की मुक्त इलाज स्कीम का लाभ मुहैया कराने के लिए पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट सत्यापित कर ईडार पोर्टल पर अपलोड करें : डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at March 11, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 11 मार्च 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला में रोड़ एक्सीडेंट के मामलों में घायल को 1.50लाख रूपए तक की मुक्त इलाज स्कीम का लाभ मुहैया कराने के लिए उप पुलिस अधीक्षक मुख्याल सतीश वत्स ने यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी के साथ जिला के सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जो की मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार के में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्याल सतीश वत्स ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए सरकार द्वारा निजी व सरकारी अस्पतालों में घायल व्यक्ति का 1.50 लाख रूपए तक का मुक्त इलाज करने की सुविधा प्रदान की गई है। अस्पताल को इलाज की उक्त राशि सरकार की और से वहन की जाती है।
उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो जाता है तो घायल व्यक्ति को कई बार पैसों के अभाव में उच्च गुणवत्ता वाला इलाज नही मिल पाता था। घायल व्यक्ति के लिए शुरू के कुछ घंटे गोल्डन आवर होते है। इस समय के दौरान बेहतर इलाज मिलने पर उसकी जान बचाई जा सकती है।
अब इस योजना के तहत घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया जाता है। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा अपने यहां उपलब्ध ईडार पोर्टल में घायल व्यक्ति का डेटा अपलोड करके संबंधित पुलिस थाने में भेजा जाता है। फिर उस पुलिस थाने द्वारा छह घंटे में घायल व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में घायल होने की पुष्टि की जाती है। इसके बाद घायल व्यक्ति को डेढ़ लाख रूपए तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्याल सतीश वत्स ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी अन्य माध्यम से सूचना मिलने पर या पोर्टल पर सूचना मिलते ही तुरंत कम से कम समय में दुर्घटना स्थल पर जाकर एक्सीडेंट की रिपोर्ट तुरंत सत्यापित कर ईडार पोर्टल पर अपलोड करें। जिससे घायल को तुरंत 1.50 लाख रूपए तक का मुक्त इलाज मिल सके।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत उपचार प्रदान करने के लिए जिला के सरकारी व 74 निजी अस्पतालों को इस योजना में शामिल किया गया है।
बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को एक्पर्स द्वारा ईडार पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले विवरण बारे प्रोजेक्टर के माध्यम से बारीकी से बताया गया।

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक राजबीर सिंह, ट्रेनिज डीएसपी ज्योति व सभी थाना प्रभारी, चौकी इचार्ज व अनुसंधानकर्ता मौजूद रहें।

Comments