Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


कॉलेजों में पीजी में दाखिले के लिए पोर्टल खोला जाए- इनसो

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL Politics , at July 11, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT :- आज छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने कॉलेजों में पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल खोलने की मांग की. यह मांग छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम पत्र भेज कर की है.

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की कॉलेजों में पीजी में दाखिले के लिए हायर एजुकेशन विभाग ने कई दिन पहले 7 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें बताया गया की 11 जुलाई से छात्र कॉलेजों में पीजी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे लेकिन आज भी पहले दिन पोर्टल नहीं खोला गया छात्र इंतजार करते रहे लेकिन पोर्टल नहीं खुला

आज ही पोर्टल खोला जाए

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की विभाग की तरफ से पीजी के लिए तैयारी नहीं की गई है पहले यूजी में दाखिले के लिए पोर्टल में काफी परेशानियां चल रही है अब यहीं समस्याएं पीजी मै दाखिला लेने के छात्रों को परेशानियां हो रही है फार्म भरने के लिए बारिश के मौसम में सुबह से ही कॉलेज में पीजी में दाखिले के लिए छात्र पहुंचने शुरू हो गए थे लेकिन पोर्टल ना चलने के कारण पूरा दिन छात्रों ने इंतजार किया कॉलेज प्रबंधक ने छात्रों को बताते रहे की इंतजार करो चल जाएगा लेकिन नहीं चला पूरा दिन यहीं परेशानी रही

इस अवसर पर सचिन सिंह, राजेश शर्मा, नीतिन जैन, विजय कुमार , युवराज,प्रदीप खर्ब, नरेश तंवर,प्रिंस आदि छात्र मौजूद थे

Comments