Wednesday, February 19, 2025
Newspaper and Magzine


सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)  परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 का संशोधित तिथि-पत्र जारी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE EDUCATIONAL , at January 22, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT, 22 जनवरी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं के तिथि-पत्र में संशोधन किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी. राकेश बुरा ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 12 मार्च को होने वाली रसायन विज्ञान, लेखांकन व लोक प्रशासन विषय की परीक्षा 15 मार्च को तथा 15 मार्च को होने वाली राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 12 मार्च, 2025 को संचालित होगी। इसके अतिरिक्त 18 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा 20 मार्च तथा 20 मार्च  को होने वाली समाज शास्त्र व उद्यमिता विषय की परीक्षा 18 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 28 फरवरी को होने वाली हिन्दी विषय की परीक्षा 07 मार्च को एवं 07 मार्च को होने वाली गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षा 28 फरवरी, 2025 को संचलित करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 05 मार्च को होने वाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 17 मार्च को तथा 17 मार्च को होने वाली संस्कृत/उर्दू/चित्रकला/कृषि/कम्पयूटर साईस/शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा/गृह विज्ञान/संगीत हिन्दुस्तानी (एमएचवी,एमएचआई,एमएचपी) /पशुपालन/नृत्य/संस्कृत साहित्य (आर्ष पद्धति गुरूकूल)/संस्कृत साहित्य(परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की परीक्षा 05 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी। संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटबीएसईएचडॉटऑर्गनाईजेशनडॉटइन पर अपलोड कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि सैकण्डरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से प्रारम्भ  होकर 19 मार्च, 2025 तक तथा सीनियर सैकण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 02 अप्रैल, 2025 तक संचालित करवाई जाएंगी। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी।

Comments