विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में. पांच अक्टूबर को होगा मतदान.
-फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को किया गया एक्टिव
BOL PANIPAT , 30 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा आगामी पांच अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना को लेकर भी प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेद्र कुमार दहिया ने बताया कि जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है और अंतिम चरण में काम हो रहा है। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, शौचालय, रैंप इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। मतदाता के सहमति देने के उपरांत ही मतदान करवाया गया है।
प्रशासन द्वारा फ्री एवं फेयर चुनाव करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिली तो तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए फ्लाईंग स्क्वायड व सर्विलेंस टीम को भी एक्टिव कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमों द्वारा चुनावी खर्च पर भी कड़ी नजर है, इतना ही नहीं बैंकों से होने वाले लेन-देन पर भी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी की तैनाती की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा की तिथि से ही जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों समालखा, इसराना, पानीपत शहरी और पानीपत ग्रामीण में आदर्श आचार संहिता लागू है। उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर को मतदान होगा तथा 8 अक्टूबर 2024 को मतगणना होगी। उन्होंने जिलेभर के पात्र मतदाताओं का आह्वान किया कि वे पांच अक्टूबर शनिवार को अपने अपने बूथों पर पहुंच कर मतदान करें।
Comments