जल्द ही मॉडल टाउन रिंग रोड कि समस्याओं को दूर किया जाएगा : प्रमोद विज
BOL PANIPAT : आज दिनांक 13 -02 2022 को रिंग रोड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्थानीय मुल्तान भवन मॉडल टाउन में किया गया। इस आयोजन में शहरी विधायक प्रमोद विज मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि लोकेश नागरू पार्षद को बुलाया गया। इस दौरान एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे व उन्होंने रिंग रोड पर होने वाली समस्याओं के बारे में भी विधायक प्रमोद विज से चर्चा करी जैसे पानी की निकासी स्ट्रीट लाइट रिंग रोड सौंदर्यकरण ,पब्लिक टॉयलेट्स ,सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे की मांग रखी। विधायक प्रमोद जी ने बताया कि जल्द ही मॉडल टाउन रिंग रोड कि समस्याओं को दूर किया जाएगा , इस मौके पर मोहित बजाज आशु दुआ राजीव बैठला अतुल सेठी रमेश गिरधर मोंटी भल्ला कवलजीत सिंह अश्विनी गिरीश मट्टा रचित जग्गा पंकज दुआ आदि मौजूद रहे

Comments