काशी हिन्दीपीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश का सम्मान समारोह 12 जून को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में – डॉ मनजीत दहिया
21 सम्मानार्थियों को विद्यावाचस्पति (पी.एच.डी.), संत शिरोमणि शिक्षावद शिरोमणि, समाज सेवी शिरोमणि, समाज सेवी रत्न से किया जायेगा सम्मानित – डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर
BOL PANIPAT : 8 जून: काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा की प्रख्यात सामाजिक संस्था हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति रजि. के संयुक्त तत्वाधान में 12 जून को प्रातः 11 बजे हरियाणा भवन नई दिल्ली में 21 सम्मानार्थियों को विद्यावाचस्पति (पी.एच.डी.), संत शिरोमणि, शिक्षाविद् शिरोमणि, समाज सेवी शिरोमणि, समाज सेवी रत्न से सम्मानित किया जायेगा।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक एवं हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति (रजि.) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि मानद सम्मान समारोह हरियाणा भवन नई दिल्ली में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ संभाजी बाविस्कर-महाराष्ट्र कुलपति काशी हिन्दी विद्यापीठ वारणासी (उत्तर प्रदेश), विशेष अतिथि डॉ योगेश तरेहन संस्थापक परिवर्तन योगेश संस्थान दिल्ली एवं महासचिव विद्यापीठ प्रोफेसर (डॉ) मूलचन्द उपकुलपति राजस्थान, डॉ कैलाश चन्द रामफूल शर्मा विद्यापीठ सचिव दिल्ली होगें जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ मनजीत सिंह दहिया हरियाणा उपकुलपति काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश होगे।
डॉ मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि डॉ योगेश तरेहन संस्थापक परिवर्तन योगेश संस्थान दिल्ली को विद्यापीठ रत्न, डॉ अरूण कुमार हरदोनिया मुख्य संपादक बोलती खबरे हिन्दी साप्ताहिक दिल्ली, डॉ रविकांत मुख्य संपादक द सोशल लाईट न्यूज पेपर नई दिल्ली, डॉ ज्योति पुत्री ओमप्रकाश रोहतक हरियाणा, डॉ निशा नई दिल्ली, डॉ अशोक भोरिया चांदी रोहतक हरियाणा, डॉ कीर्ति पुत्री जितेन्द्र रोहतक शहर हरियाणा को विद्यावाचस्पति (पी.एच.डी), प्रोफेसर (डॉ) मूलचन्द उपकुलपति राजस्थान को शिक्षाविद शिरोमणि, श्रीमति बिमला यादव राजस्थान को समाजसेवी शिरोमणि, मुकेश सोढ़ी भिवानी को समाजसेवी शिरोमणि, डॉ कैलाश चन्द नोएडा को विद्यावाचस्पति, डॉ अनीता नौटियाल को विद्यावाचस्पति, आचार्य डॉ मनजीत महाराज को संत शिरोमणि, डॉ बीना चमोली पत्नी रमेश दत्त चमोली उत्तराखण्ड विद्यावाचस्पति, डॉ रमेश दत्त चमोली पुत्र सूर्यदत चमोली उत्तराखण्ड को विद्यावाचस्पति, डॉ विशाल तोमर मुख्य संपादक दैनिक कंट्रोल इंडिया समाजचार पत्र नोएडा उत्तर प्रदेश को विद्यावाचस्पति पी.एच.डी., डॉ सुनील सहरावत उर्फ सोनू किलाजफरगढ़ जींद हरियाणा को विद्यावाचसप्ति पी.एच.डी., डॉ मीनाक्षी मोहन पुरिया राजस्थान को विद्यावाचस्पति तथा मनोहर लाल चांदीवाल गांव लाखन माजरा जिला रोहतक को समाज सेवी रत्न, डॉ सन्तोष शर्मा पुत्री दुलीचंद शर्मा हरियाणा को विद्यावाचस्पति पी.एच.डी. से सम्मानित किया जायेगा।
काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी उत्तर प्रदेश के कुलपति डॉ संभाजी बावस्किर ने बताया कि काशी हिन्दी विद्यापीठ का मुख्य उद्देश्य मानद सम्मान के आधार पर विद्यावाचस्पति व विद्यासागर, शिक्षाविद् संत शिरोमणि, समाज सेवी शिरोमणि व समाजसेवी रत्न जैसे सम्मान समय-समय पर देने का है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की स्थापना प्रतिवर्ष 25 फरवरी को मनाई जायेगी और इस विद्यापीठ का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए विद्यापीठ समय-समय पर हिन्दी व संस्कृति के विद्वानों और समर्थक मुनीषियों को मानद उपाधि से सम्मानित कर उनका हौंसला बुलंद करना है ताकि वे देश व प्रदेश का नाम विश्व में कायम कर सके। उन्होेने बताया कि हिंदी साहित्य दर्शन कला और संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी ने राजस्थान के प्रोफेसर डॉ मूलचंद को उपकुलपति राजस्थान नियुक्त किया है ताकि राजस्थान में संस्कृत को और अधिक बढ़ावा मिल सके। डॉ संभाजी राजाराम बावस्किर ने बताया कि हिन्दी व संस्कृत व उसकी संस्कृति को बढ़ावा दिलाने के लिए सरकार के विभागों के साथ मिलकर समय-समय पर गोष्ठी, सेमिनार, परिचर्चा सम्मेलन आदि कर संस्कृत व हिन्दी का प्रचार-प्रसार करना विद्यापीठ का मुख्य उद्देश्य है।
Comments