रेलवे विस्तारीकरण परियोजना के तहत रेलवे करेगा 15 गांव की भूमि मालिकों की भूमि का अधिग्रहण: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया
-11 हैक्टेयर के करीब कुल जमीन का होगा अधिग्रहण
-193 किलोमीटर लंबी लाइनों का होगा विस्तारीकरण
-विस्तारीकरण रेलवे परियोजना के तहत उत्तर रेलवे दिल्ली से अम्बाला तक करेगा तीसरी व चौथी लाइनों का विस्तारीकरण
BOL PANIPAT , 20 फरवरी। रेलवे का देश की अर्थ व्यवस्था की मजबूती में बड़ा योगदान रहा है। हजारों लोग रोजाना रेलों में यात्रा करते है। उन्हें हर प्रकार की सुविधा मिलें इसको लेकर उत्तर रेलवे दिल्ली से अम्बाला तक प्रस्तावित 193 किलोमीटर लंबी तीसरी व चौथी लाइनों के विस्तारीकरण रेलवे परियोजना करने को लेकर प्रयासरत है।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने गुरूवार को जिला सचिवालय में विस्तारीकरण रेलवे परियोजना को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक की व इस विषय पर बारिकी से चर्चा की। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन रेलवे को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। जहां पर प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता होगी प्रशाासन पीछे नहीं हटेगा।
उपायुक्त ने बताया कि तीसरी व चौथी लाइनों के विस्तार को लेकर 15 गांव के भूमि मालिको की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें 8 गांव समालखा उपमंडल के अंतर्गत आते है व 7 गांव पानीपत के अंतर्गत है।
उपायुक्त ने बताया कि 11 हैक्टेयर के करीब जमीन का कुल अधिग्रहण किया जाएगा व भूमि मालिकों को उनकी भूमि का मुआवजा दिया जाएगा।
उत्तर रेलवे दिल्ली तिलक ब्रिज के उपमुख्य अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि इस परियोजना के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें 80 हैक्टेयर भूमि प्राईवेट है। 5 हैक्टेयर भूमि सरकार के अधीन है। इस परियोजना का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके अमल में आने पर आम जन को सुविधाओं का लाभ रेलवे द्वारा मिल पायेगा।
इस मौके पर बी एंड आर के एसडीओ अश्विनी शर्मा, वन विभाग के अधिकारी जय किशन के अलावा उत्तर रेलवे व कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments