Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटर – कॉलेज वूशू प्रतियोगिता (पुरुष) में साहिल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए  पदक प्रात किया।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 20, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 20 फ़रवरी, 2025: आई.बी. (पी. जी) महाविद्यालय के  विद्यार्थी ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटर – कॉलेज वूशू प्रतियोगिता (पुरुष) में अच्छा प्रदर्शन करते हुए  पदक प्राप्त किया। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी लेफ़्टिनेंट डॉ. राजेश कुमार ने बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी 2025  को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हुआ । इसमें  हमारे महाविद्यालय के बी. ए. फाइनल के  विद्यार्थी साहिल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 70 कि. ग्रा. भार वर्ग पदक जीतकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया । विजेता खिलाड़ी  के महाविद्यालय पहुँचने पर महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के महासचिव लक्ष्मी नारायण मिगलानी तथा प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक  ने खिलाड़ी को सम्मानित किया तथा इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. राजेश कुमार  तथा परमजीत कुंडू को बधाई दी । इस अवसर पर उपप्राचार्या डॉ. किरण मदान, डॉ. अर्पणा गर्ग तथा अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे |

Comments