Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


नर सेवा ही नारायण सेवा : प्रवीण जैन                

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 14, 2025 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : समाज सेवा संगठन की ओर से 14 जनवरी मकर संक्रांति पर अग्रवाल मंडी में जरूरत मन्द बुजुर्गों व महिलाओं को गर्म शाल कम्बल वितरण किए  संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया संगठन ने 8 दिसम्बर को गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरूआत गुर्जर भवन से की थी उसी कड़ी में आज गर्म कपड़े वितरण अभियान के समापन पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर अग्रवाल मंडी संगठन कार्यालय पर जरूरत मन्द बुजुर्गों व महिलाओं को गर्म शाल व कंबल वितरण कर समापन किया जैन ने बताया संगठन ने अभियान मकर संक्रांति तक रखा था जो आज पूरा हुआ और आगे जैसे बाबा भोले नाथ की इच्छा होगी वैसे प्रोग्राम चलता रहेगा समाज सेवा संगठन समय समय पर दिव्यांग भाइयों को हाथ रिक्शा बैसाखी जरूरत मन्द का इलाज करवाना संगठन ने पानीपत में 37 वाटर कूलर लगा रखे हैं जरूरत मन्द बेटियों की शादी करवाना समय समय पर धार्मिक व सामाजिक कार्य करना मौके पर प्रवीण जैन नीरज जैन अनिल सिंगला कैलाश जैन प्रमोद जैन मुख्य रूप से अपनी सेवा देते हैं. 

  समाज सेवा संगठन की ओर से 27 दिसम्बर शुक्रवार गुरु सिंह सभा गुरु द्वारा बत्रा कालोनी में आस पास के बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण कर गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहबजादों का शहीदी दिवस मनाया। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया 27 दिसम्बर को चारों साहबजादों का शहीदी दिवस  पर गुरु सिंह सभा गुरु द्वारा बत्रा कालोनी में आस पास के जरूरत मन्द बच्चों महिलाओं को गर्म सूट जैकेट शाल वितरण कर शहीदी दिवस मनाया  जैन ने कहा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा परिवार बलिदान कर दिया जिनकी वजह से आज हम हिन्दू हैं गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपना पूरा परिवार हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान कर दिया अगर गुरु गोबिंद सिंह जी ने कुर्बानी न दी होती तो शायद आज हम हिन्दू न होते और शायद हिंदुस्तान भी मीनारों के बीच दफन होता प्रतीक सनातनी को अपनी नेक कमाई में से कुछ न कुछ हिस्सा निकाल कर जरूरत मन्द की मदद करनी चाहिए शहीदी दिवस पर हम बलिदानियों को याद कर उनको श्रद्धांजलि देकर शहीदी दिवस मनाना चाहिए 

समाज सेवा संगठन वीर बच्चो को नमन करता है और आज के युग में सभी से अपील करता है हमें ऐसे वीर गाथा को अपने परिवार के बीच में चर्चा का विषय जरूर बनाना चाहिए जिससे हमारे बच्चे भी धर्म की राह पर चल सके गुरु गोबिंद सिंह जी सभी के पूजनीय है जैन ने बताया संगठन ने 8 दिसम्बर को गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत की थी इसी कड़ी में  आगे 29 दिसम्बर को हरि सिंह चौक के पास विश्वकर्मा मंदिर में आस पास की कालोनी के जरूरत मन्द बच्चों महिलाओं को गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे और ये अभियान 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा और जिस किसी साथी की नॉलेज में ऐसा कोई परिवार हो जिसको गर्म कपड़ों की जरूरत है 9812863034 पर संपर्क करें हमारी कोशिश रहेगी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूरत के गर्म कपड़े वितरण कर सके मौके पर प्रवीण जैन नीरज जैन कैलाश जैन काजल जैन मनोज गांधी नरेश पोपली गुरु द्वारा सिंह सभा से सेक्टरी भाई सुखविंदर सिंह भाई अशोक  तेहरी हैप्पी सिंह सुरजीत सिंह मौजूद रहे शर्मा शिवम् आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे

Comments