Friday, April 25, 2025
Newspaper and Magzine


समस्याओं के समाधान ने बदले नागरिकों के हालात: डीसी डॉ.विरेन्द्र  दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at February 11, 2025 Tags: , , , , ,

-शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 87 समस्याएं, उपायुक्त ने दिए अधिकारियो को निर्देश हर समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करें
-समाधान शिविर में आई बिजली, पुलिस, पैंशन, क्रीड से जुड़ी समस्याएं

BOL PANIPAT , 11 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह प्रदेश के लोगों के प्रति हमेशा सकारात्मक भावना से कार्य करके सबका साथ सबका विकास के नारे को पूरी तरह से लागू कर रहे है। पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं का मूल रूप से निदान करने का जो तरीका निकाला है उससे लोगों को निश्चित समय अवधि में लाभ मिल रहा है। उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान शिविर में जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर का मतलब समस्याओं का समाधान है। इसमें देरी के लिए वे अधिकारी जिम्मेदार होंगे जो शिविर में रूचि नहीं लेते या शिविर में नहीं पहुंचते।
      उपायुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कई दिनों से देखने में यह आ रहा है कि फैमली आईडी में इनकम कम करवाने के मामले घटने की बजाय बढ़ रहे है। इस पर गहनता से संज्ञान लेने की आवश्यकता महसूस होने लगी है। उपायुक्त ने क्रीड विभाग के मैनेजर डॉ.सोमपाल को निर्देश दिए कि वे शिविर में एक विशेषज्ञ का सहयोग ले ताकि फैमली आईडी में आय को लेकर सभी प्रकार की शंकाएं दूर हो जाएं व दूध का दूध पानी का पानी हो जाएं।
    उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में समस्याओं को लेकर पहुंच रहे शिकायतकर्ताओं की स्थिति को बदलने में समय जरूर लगेगा लेकिन जिन परिस्थितियों में वे अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे है उसके बाद उनके हालातों में बदलाव जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर में अधिकारियों को अपने मोरल को भी बचाना है व अच्छा प्रदर्शन करके प्रशासन की साख को जनता की नजर में और ऊंचा उठाना है।
      उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर का एक नियम बने। जो समस्याएं शिकायतकर्ता द्वारा समाधान शिविर में रखी जा रही है उनका समाधान जल्दी होना चाहिए । यदि लेटलतीफी होती  है तो  संबंधित विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही होगी । उन्होंने अधिकारियों से समस्याओं के समाधान को लेकर फीडबैक भी लिया।
      समाधान शिविर जिला परिषद की पूर्व सदस्य कुमारी रंजिता कौशिक ने 3 गांव बलाना, मांडी व पुठर के वृद्घों की बुढ़ापा पैंशन बनवाने व आय कम करवाने से संबंधित आवेदन उपायुक्त को दिए। इसी कड़ी में उन्होंने गांव मांडी के पोडियों वाले तालाब का सौंदर्यकरण करवाने का भी उपायुक्त से निवदेन किया। उपायुक्त ने डीडीपीओ राजेश शर्मा को तालाब के जांच के आदेश दिए व वृद्घ लोगों की पैंशन बनाने के जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुडडा को निर्देश दिए।
      प्रार्थी सुमित्रा वासी चड़ाउ मौहल्ला ने प्रशासन से निवेदन किया कि वे 2001 में अपने पति नंदलाल, बेटे राहुल व अन्य रिश्तेदारों के साथ अपनी जान बचाकर पाकिस्तान से आएं थे। वे एलटीवी वीजा लेकर बच्चों सहित किराये के मकान में रह रहे है। उनके पति नंदलाल, देवर पंकज व ननद पिंकी को 2017 में भारत की नागरिकता मिल चुकी है। पंरतु उनकी लडक़ी वर्षा जिसका जन्म 2006 में पानीपत में हुआ। उसका पाकिस्तान का पासपोर्ट बना हुआ है व लडक़े राहुल को अभी तक भारत की नागरिकता नहीं मिली है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि उन्हें भारत की नागरिकता दिलाई जाएं। उपायुक्त ने प्रार्थी को इस मामले को लेकर विचार विमर्श कर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
    प्रार्थी हरभजन सिंह वासी सावन पार्क माडल टाऊन ने प्रशासन से अनुरोध किया कि डेरी का प्लाट 500 गज का है जो बिझोल में स्थित है जिसकी पूरी कीमत 2006 में वे अदा कर चुके है। लेकिन अभी तक रजिस्ट्री उनके नाम नहीं हो पाई है। उपायुक्त ने सीएमसी को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
    सुनीता देवी वासी निकट टोल प्लाजा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनका बिजली का बिल गलत आया हुआ है उसे दुरस्त किया जाएं। उन्होंने इसके संदर्भ में उपायुक्त को पूरी कहानी बताई। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए।
    समाधान शिविर में एसडी विद्या मंदिर हुडडा सोसाइटी की तरफ से प्रशासन से अनुरोध किया गया कि एसडी विद्या मंदिर हुडडा सैक्टर 12 पानीपत में पंच देव मंदिर में मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम 26 फरवरी को किया जाना है। इस उपलक्ष्य में 25 फरवरी को दोपहर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो बत्रा अस्पताल, साई बाबा चौंक, आर्य समाज व बर्मा कुमारी आश्रम से होकर हुडडा सैक्टर 12 में स्कूल में संपन्न होगी। इसमे एक हजार व्यक्ति भाग लेंगे। उन्होनें शोभा यात्रा निकालने की अनुमति देने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को इसके संदर्भ में सूचित किया।
    प्रार्थी मुकेश वासी छोटू राम चौंक ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनके पति का देंहात हो चुका है। कमाई का कोई जरिया नहीं है। उन्हें विधवा पैंशन का लाभ मिलना चाहिए। जिससे वह अभी तक वंछित रही है। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
      इस मौके पर एडीसी डॉ.पंकज, निगम अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी, एमडी शुगर मील मनदीप सिंह, खजाना अधिकारी हजारा सिंह,  पुलिस उप अधीक्षक सतीश वत्स, सीएमओ जंयत आहुजा, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, ईएसआई डॉक्टर श्रेया, डीडीपीओ राजेश शर्मा, प्रशिक्षक महीपाल,  पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ.संजय आंतिल,  आईटीआई प्रिंसीपल डॉ.कृष्ण, डॉ.अशोक लोहान, पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments