अन्ट्रीट केमिकल युक्त पानी जमीन में छोड़ने वाले औद्योगिक संस्थानों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही. चलाया जाएगा विशेष अभियान: कंवरपाल गुर्जर
BOL PANIPAT : शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सुनी शिकायतें, 10 का मौके पर किया समाधान, 8 शिकायतो को रखा आगामी बैठक के लिए लंबित
पानीपत 18 सितंबर। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जिला में कोई भी औद्योगिक संस्थान यदि अन्ट्रीट केमिकल युक्त पानी अपने उद्योगों से जमीन में छोड़ता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने यह बात जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पटल पर रखी गई शिकायत से सम्बंधित हिदायत देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि कई औद्योगिक ईकाइयां अपने यहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नही लगाए हुए है। जिससे भू-जल खराब होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी ईकाइयों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पिछली बैठक की लंबित शिकायतें व नई शिकायतों की सुनवाई कर मौके पर अधिकारियों के सहयोग से समाधान किया। बैठक में कुल 18 शिकायतों में से 10 का मौके पर समाधान किया गया व 8 शिकायतों को आगामी बैठक के लिए लंबित रखा गया। शिक्षा मंत्री ने पहली शिकायत रामप्रकाश चुघ पार्टनर, मै. शीना एक्सपोर्ट निवासी सैक्टर-11 पानीपत की सुनी जिसमें उन्होंने सम्बंधित फर्म के विरूद्घ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
सभी राजस्व रास्ते खोले जाएं, कोई इन नही कर सकता कब्जा
बैठक में महावीर पुत्र ज्ञासन राम निवासी अजीजुलापुर ने दूसरी शिकायत में रेवेन्यू रास्ते देने की मांग की थी। जिसमें मंत्री ने कहा कि कोई भी राजस्व के रास्तों पर कब्जा नही कर सकता। जिला में जहां कहीं भी इन पर अवैध कब्जे हैं या विभिन्न बिल्डर्स द्वारा इन पर कब्जा किया गया है। उन पर से कब्जा हटाया जाए और आमजन के लिए इन्हें खोला जाए।
तीसरी शिकायत में शिकायतकर्ता रीना रानी पत्नी सतपाल निवासी गांव मनाना ने पुलिस की कार्यवाही से सम्बंधित दी थी। जिसमें मंत्री ने पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला अटॉर्नी और कष्ट निवारण समिति के सदस्य की कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री को चौथी शिकायत असंल बचाओ संघर्ष समिति, अंसल सुशांत सिटी द्वारा प्राप्त हुई जिसमें अंसल वासियों ने इस समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित व्यक्तिगत रूचि लेने के लिए पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा का धन्यवाद किया।
पांचवी शिकायत संतोष पत्नी स्व. श्री धर्म सिंह निवासी गांव टिटाना तहसील इसराना ने रोड़वेज बस द्वारा उनके पति को मारने से सम्बंधित दी थी। इस पर मंत्री ने शिकायतकर्ता को सभी साक्ष्य पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करने और इस बाबत सीआईए से तफ्तीश करवाकर आगामी 15 दिनों में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। यह शिकायत अगली बैठक के लिए लंबित रखी गई। छठी शिकायत में शिकायतकर्ता रमेश चन्द्र पुत्र लख्मीराम निवासी गांव खण्डरा ने गांव के विकास कार्यो में हुए भ्रष्टïाचार को लेकर दी थी। जिस पर मंत्री ने तुरन्त प्रभाव से पूर्व सरपंच को 2 लाख 16 हजार 541 रूपये की रिकवरी के एवेज में गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। सातवीं शिकायत संदीप कुमार वर्मा पुत्र रोहताश निवासी सैनी कॉलोनी वार्ड- 11, पानीपत ने खरीदे गए प्लाट को लेकर दी थी। इस शिकायत पर की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर उसको निरस्त कर दिया गया।
आठवीं शिकायत ओमप्रकाश, राजेन्द्र वगैरा ग्रामीण निवासी गांव सिवाह ने जमीन के इंतकाल से सम्बंधित दी थी। इस शिकायत में भी की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर उसको निरस्त कर दिया गया। नौंवी शिकायत सुरेश कुमार पुत्र शिवचरण निवासी समालखा ने बिजली चोरी से सम्बंधित दी थी । जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि सुरेश कुमार को तंग ना किया जाए और इसके किराएदार से बिजली चोरी की रकम वसूली कर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। दंसवी शिकायत धर्मवीर नरवाल प्रधान रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-6 ने ग्रीन बेल्ट की तारबंदी को लेकर दी थी जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का बागवानी विभाग अगले एक माह से पहले अवैध कब्जे हटाकर ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी कराना सुनिश्चित करेगा। इस शिकायत को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया। 11वीं शिकायत बलराम पुत्र दयानन्द शर्मा निवासी गांव शेरा द्वारा बकाया कमर्शियल टैक्स से सम्बंधित रखी गई थी। जिस पर मंत्री ने निर्देश दिए कि हर वीरवार निगमायुक्त इस तरह की शिकायतों का निवारण करना सुनिश्चित करे।
12वीं शिकायत मेहर सिंह पुत्र धर्म निवासी गांव गांजबड़ ने उनके मकान के ऊपर से हाई वोल्टेज की गई तारों को हटाने बारे दी थी । इस पर एसई यूएचबीवीएन ने बताया कि मकान के ऊपर से तार हटा दी गई है। जिससे यह शिकायत निरस्त हो गई। 13वीं शिकायत में शिकायतकर्ता टीडीआई सिटी, सैक्टर 38-39 ने कॉलोनी के बिल्डर द्वारा सुविधाएं ना देने बारे दी थी। जिस पर मंत्री ने आगामी एक माह में टीडीआई और प्लाट धारकों के बीच हुए समझौतों के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और टीडीआई में वीटा बूथ भी खोलने के लिए कहा। टीडीआई से सम्बंधित शिकायत में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि टीडीआई वासी कई साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। टीडीआई की हठधर्मिता के कारण यहां के बाशिंदे बहुत परेशान है और इस पर कड़ा संज्ञान लेना बहुत जरूरी है। इस शिकायत को अगली बैठक के लिए लंबित रख लिया गया।
14वीं शिकायत अनिल कुमार पुत्र मदनलाल निवासी खटीक बस्ती ने मंत्री के समक्ष रखी जिसमें बिजली के कनेक्शन को ठीक करवाने से संबंधित मामला था। इस समस्या पर मंत्री ने सम्बंधित शिकायत को बिजली विभाग की ओर से बिजली बिल का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 15वीं शिकायत में शिकायतकर्ता दिनेश कौशिक पुत्र रविदत्त गांव बाल जाटान ने गाडी के आईओसीएल में लैण्ड लुजर कोर्ट के तहत लगाने बारे दी थी। जिस पर मंत्री ने आगामी बैठक में इसे लंबित रखते हुए रिफाइनरी के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 16वीं शिकायत में शिकायतकर्ता ऋषि पाल पुत्र रामेश्वर रामा, विकास उर्फ विक्की पुत्र नकली राम वगैरा निवासीगण गांव डाढोली ने इंतकाल से सम्बंधित दी थी। जिस पर मंत्री ने एसडीएम समालखा को जांच अधिकारी नियुक्त कर आगामी बैठक में लंबित रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
17वीं शिकायत श्याम मंदिर सेवा समिति, चुलकाना धाम समालखा द्वारा दी गई थी जिसमें चुलकाना की फिरनी की हालत खराब होने से संबंधित मामला था। जिस पर मंत्री ने कहा कि वे इस बाबत मुख्यमंत्री से बात कर चुलकाना धाम का विकास करवाया जाएगा। इस बाबत पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज सहित इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि और जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने भी पुरजोर मांग उठाते हुए इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया। इसके साथ-साथ बैठक में उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने कहा कि वे स्वयं आगामी दिनों में चुलकाना गांव का दौरा कर मौका मुआयना भी करेंगे। 18वीं शिकायत में शिकायतकर्ता नरेश काजल पुत्र ताराचन्द ने दी जोकि औद्योगिक इकाई द्वारा जहरीले केमिकल युक्त पानी को कुएं में छोड़ने से संबंधित थी। इस बाबत मंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ और जिला कष्टï निवारण समिति की सदस्य डॉ. हेमा की कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यह शिकायत अगली बैठक के लिए लम्बित रखी गई।
इस बैठक में पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, शहरी विधायक प्रमोद विज, इसराना विधायक बलबीर बाल्मिकी, जिला परिषद् चेयरपर्सन ज्योति शर्मा, निगमायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा, जिला परिषद सीईओ विवेक चौधरी, नगराधीश राजेश सोनी, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीएसपी सतीश गौतम, डीआरओ डॉ. राजकुमार भौरिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी के अलावा अनेक गणमान्य अधिकारी व जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य मौजूद रहे।
Comments