एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की छात्रा खिलाड़ीयों ने कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र की फेंसिंग चैंपियनशिप में झटके गोल्ड मेडल्स
–दोनों खिलाड़ियों का आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए चयन
–समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और मेहनत की मिसाल है ये दोनों विजेता खिलाड़ी: डॉ अनुपम अरोड़ा
BOL PANIPAT , 15 अक्टूबर. एसडी पीजी कॉलेज पानीपत की दो छात्रा खिलाड़ियों ख़ुशी और खुशबू ने शानदार प्रदर्शन के बल पर कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र की फेंसिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचा दिया । कुरुक्षेत्र विश्वविधालय कुरुक्षेत्र फेंसिंग चैंपियनशिप की एप्पे विधा में ख़ुशी ने और साबरे विधा में खुशबू ने स्वर्ण पदक हासिल किये और दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन के आधार पर आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया । विजेता खिलाडियों का भव्य स्वागत एसडी पीजी कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्षा डॉ सुशीला बेनीवाल, कोच अंकुश मलिक, प्रो रेखा, प्रो नीलम, प्रो आनंद, ग्राउंडसमैन प्रताप सिंह और अन्य स्टाफ सदस्यों ने किया । दोनों विजेता खिलाड़ियों की भरपूर प्रशंसा की गई ।
विदित रहे कि खुशबू इससे पहले भी एशियन कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप जिसका आयोजन मनामा (बहरीन) हुआ में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है । राजगीर (बिहार) में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 1 गोल्ड मैडल, जूनियर स्कूल गेम्स में 1 गोल्ड मैडल, नेशनल गेम्स में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 कांस्य मैडल, स्टेट लेवल गेम्स में 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 17 ब्रोंज मैडल इस खिलाड़ी की कुछ शानदार उपलब्धियां है । जिला स्तर पर भी खुशबू फेंसिंग में 21 से अधिक मैडल जीत चुकी है ।
कॉलेज प्रधान दिनेश गोयल ने ख़ुशी और खुशबू की तारीफ़ करते हुए कहा कि वर्तमान में फेंसिंग एक लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है । खेल हम सभी के जीवन में, विशेष रुप से नौजवानों और विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । कॉलेज के खिलाड़ियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविधालय और इंटर कॉलेज में शानदार खेल पेश करके मैडलस जीत कर हर खिलाड़ी के लिए एक प्रेरणा पेश की है । हमें भी कम से कम कुछ समय खेलों में सक्रिय होने के लिए अवश्य निकालना चाहिए । उन्होनें खेलों में उज्जवल भविष्य की संभावनाओं को लेकर विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन और मेहनत की मिसाल है । ये गुण किसी भी खिलाड़ी के लिए उपलब्धि को प्राप्त करने के मूल मन्त्र है । ख़ुशी और खुशबू को भविष्य में भी आगे बढ़ने के समुचित अवसर और सुविधाएं कॉलेज द्वारा दी जायेगी । उन्होनें बताया कि फ़ेंसिंग एक लड़ाई का खेल है जिसमें दो एथलीट एक दूसरे पर हमला करने और बचाव करने के लिए तलवार का इस्तेमाल करते हैं । इसमें तलवारबाज़ अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला करते हुए अंक हासिल करते हैं । आधुनिक फ़ेंसिंग की तीन विधाएं – एप्पे, फ़ॉयल और साबरे है तथा प्रत्येक विधा में एक अलग प्रकार की तलवार या ब्लेड का इस्तेमाल किया जाता है और सभी के नियम भी भिन्न हैं ।
डॉ सुशीला बेनीवाल शारीरिक शिक्षा विभागाध्य्क्षा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया । उन्होनें कहा कि युवा खिलाडियों की कामयाबी का सफ़र बहुत लम्बा होता है और ऐसे में हर युवा का फ़र्ज़ बनता है कि वे भी इन विजेताओं की तरह लगन के साथ लक्ष्य प्राप्त करे ।
इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य जिनमें डॉ सुशीला बेनीवाल, डॉ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ मुकेश पुनिया, प्रो रेखा, प्रो नीलम, प्रो आनंद, दीपक मितल, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।
Comments