Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at September 5, 2022 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : स्थानीय जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा प्रधानाचार्या ऋतु सिंह एवं शिक्षक गण को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । बच्चों ने गुरु की महिमा का गुणगान करके सांस्कृतिक गीत और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी ।दोहे और भाषण के माध्यम से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से परिचित करवाया और छात्र के जीवन में शिक्षक के अहम योगदान पर प्रकाश डाला गया । छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका में अध्यापन कार्य भी किया शिक्षकों के लिए कुछ मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ऋतु सिंह ने शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि एक बच्चे का पहला गुरु उसकी मां है परंतु जीवन जीने का सलीका एक शिक्षक ही सिखाता है । उन्होंने बच्चों को अपने माता पिता और गुरुजनों का आदर सम्मान करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने कहा कि समाज में शिक्षक का विशेष स्थान होता है उन्होंने सभी अध्यापकों को विद्यालय में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहना की।

विद्यालय के चेयरमैन अतुल जैन ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज व देश को सफलता की बुलंदियों पर ले जाता है अतः उनका दिल से सम्मान करना चाहिए । कार्यक्रम का मंच संचालन कृष्णा और सीया ने किया।

Comments