दो अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद सहित आरोपी को काबू किया.
BOL PANIPAT : 03 जनवरी 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने सेक्टर 18 में निजामपुर पुलिया के पास एक युवक को दो अवैध देसी पिस्तौल व एक जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विपिन निवासी सनौली खुर्द के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत वीरवार को सीआईए वन पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 18 में निजामपुर पुलिया के पास मौजूद थी।
इसी दौरान पुलिस टीम को पुलिया की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विपिन पुत्र सुरेश निवासी सनौली खुर्द के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की दोनों जेब से एक-एक देसी पिस्तौल व एक जेब से एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। दोनों पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिले। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। उसकी करीब 2 साल से डाहर निवासी कौशल के साथ दोस्ती है। हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए उसने कुछ दिन पहले 1 देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद कौशल से उधार में खरीदा था। और एक देसी पिस्तौल कौशल के दोस्त अरविंद निवासी डिडवाड़ी से 15 हजार रूपए में खरीदा था। आरोपी कौशल अब जानलेवा हमला व रंगदारी के मामले में पानीपत जेल में बंद है।
आरोपी विपिन के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर असला सप्लायर आरोपी अरविंद के ठीकानों का पता बगा काबू करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को विपिन को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Comments