गोदाम व घर से मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार. दो वारदातों का खुलासा.
BOL PANIPAT : 26 अप्रैल 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने गोदाम व घर से मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को शुक्रवार को जवाहर नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सतेंद्र निवासी बरौनिया गोकुल हरदोई यूपी हाल किरायेदार अर्जुन नगर के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी से चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि जवाहर नगर में संदिग्ध किस्म का एक युवक घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सतेंद्र पुत्र चंद्रपाल निवासी बरौनिया गोकुल हरदोई यूपी हाल किरायेदार अर्जुन नगर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने नवंबर 2024 में रात के समय ज्योति कॉलोनी में गोदाम में सो रहे श्रमिकों के 2 मोबाइल फोन व 1500 रूपए चोरी करने स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में इश्वर पुत्र प्रेमसिंह निवासी बिडौली शामली यूपी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में आरोपी सतेंद्र ने उक्त वारदात के अतिरिक्त 2 अप्रैल को बाद दौपहर अर्जुन नगर में एक मकान से दो मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में अनामिका पत्नी अजय निवासी अर्जुन नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने मोबाइल व नगदी चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया जवाहर नगर में गोदाम से चोरी किये दो मोबाइल फोन में से एक मोबाइल रास्ते में कही गिर गया था और चोरी की 1500 रूपए की राशि उसने खाने पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचा चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments