जुआ खेलते पांच युवक गिरफ्तार. दाव पर लगी 50 हजार 150 रूपए की नगदी बरामद.
BOL PANIPAT : 09 फरवरी 2025, सीआईए टू पुलिस टीम ने अशोक विहार कॉलोनी में जुआ खेल रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के कब्जे से जुआ खेलने में प्रयुक्त एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 50 हजार 150 रूपए की नगदी बरामद की।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खाईवाली की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए टू पुलिस की एक टीम शनिवार शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान छोटूराम चौक के पास मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि अशोक विहार कॉलोनी शिव मंदिर वाली गली में सोनू के मकान में पांच युवक ताश के पत्तों पर पैसे दावों पर लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में उक्त मामला लाकर निर्देशानुसार मौके पर दबिश देकर जुआ खेल रहे पांचों युवकों को काबू कर उनके कब्जे से जुआ खेलने में प्रयोग एक जोड़ी ताश के पत्ते व दाव पर लगी 50 हजार 150 रुपए की नगदी बरामद की।
पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान सोनू पुत्र राजेंद्र निवासी अशोक विहार कॉलोनी, सतीश पुत्र रमेश निवासी वधावाराम कॉलोनी, भजन लाल पुत्र सेवाराम निवासी कुटानी रोड, शम्मी पुत्र वसीम निवासी विद्यानंद कॉलोनी व मंजूर पुत्र सैयद अली निवासी विद्यानंद कॉलोनी के रूप में बताई।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद जुआ खेलने में प्रयुक्त ताश के पत्ते व दाव पर लगी नगदी को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना किला में गैम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। और पूछताछ के बाद आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments