समाज ने पगड़ी के रूप में जो धरोहर मुझे सौपी है उसे सुरक्षित रखने का कार्य मेरा -ओमवीर सिंह पंवार
कबीरपंथी जुलाहा समाज विकास महासभा के समस्त पदाधिकारियो का गांव गांव की चौपाल में बिजनावासियो द्वारा किया गया जोरदार भव्य स्वागत समारोह
BOL PANIPAT :26 सितम्बर, 2022:- अभी हाल में पानीपत कबीरपंथी जुलाहा समाज द्वारा समाज के उत्थान के लिये गठित की गई कबीरपंथी जुलाहा समाज विकास महासभा अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियो व कार्यकारिणी सदस्यों का पहला सम्मान सम्मारोह गांव बिजना में बिजनावासियो के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें महासभा के अध्यक्ष ओमवीर सिंह पंवार के साथ लगभग सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे । गांव की चौपाल में पहुचने पर सबसे पहले ओमवीर सिंह पंवार का मंदिर में पूजा अर्चना करने बाद समस्त समाज के व्यक्तियों द्वारा फूलमालाओं से जोरदार करते हुये रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । महासभा के अध्यक्ष व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने भारी संख्या में उपस्थित समाज के व्यक्तियो को संम्बोधित करते हुये कहा कि आज हमारा समाज उन्नति को ओर अग्रसर है हम सबको मिलकर इसको ओर अधिक उच्चाइयो तक लेकर जाना है समाज के युवाओं के लिये महासभा के माध्यम से हम सबको एक नई दिशा तय करनी है ताकि हमारी युवा पीढ़ी शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करें उन्होंने कहा कि हमे अपने समाज मे जागृति लाने के लिये शिक्षा के महत्व को सवोर्परि मानते हुये एक विशेष अभियान चलाने की आवयकता है उन्होंने कहा कि महासभा के सदस्यगण मिलकर भविष्य के लिये समाज की पहचान के लिये एक रूपरेखा तैयार कर एक एजेंडा के साथ कार्य करेगी । अध्यक्ष ओमवीर सिंह पवार ने आज जिस तरह से गाँव बिजनावासियो जोश व उत्साह देखने को मिला इससे लगता है महासभा लक्ष्य को निशिचत तौर पर हासिल करेगी ।महासभा के संरक्षक डॉ जगबीर सिंह पंवार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोई संगठन समाज बगैर सहयोग के नही चल सकता है इसलिये हमे महासभा के भरपूर सहयोग करना चाहिये ताकि महासभा के पदाधिकारीगण पूरे उत्साह के साथ आगे बढ़कर समाज के लिये कार्य कर सके । उपाध्यक्ष राजकुमार कटारिया ने कहा कि जो अपेक्षा समाज को महासभा से है हमसब मिलकर उसपर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे । जब महासभा के गठन हुआ है जब से समाज के लोगो उत्साह देखने को मिल रहा है । । महासचिव महेंद्र गहल्याण ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सब महासभा के माध्य्म से एक विशेष लक्ष्य के साथ आगे बढेगें क्योकि हम महासभा के माध्यम से समाज मे एक बदलाव देखना चाहते है । मंच संचालन जितेन्द्र मुहाल व मास्टर देवेंद्र पवार ने बहुत सुंदर तरीके से किया गया । सम्मान समारोह में गांव के करीब 26 बुजुर्गों का पटका व फूलमालाएं पहनाकर वरिष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित किया । गांववासियों की तरफ से महासभा के अध्यक्ष ओमवीर सिंह पंवार का बुजुर्गों ने पगड़ी व पटका पहनाकर फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया जोकि अपने आप बेमिसाल था वही महासभा के पहुचे समस्त पदाधिकारियो का भी पटका व फूलमालाओं से स्वागत किया गया । महासभा के सभी सदस्यों ने गांववासियों का समारोह के सफल आयोजन व भव्य स्वागत के लिये धन्यवाद करते हुये आभार व्यक्त किया है ।
इस अवसर पर कदम सिंह, बिजना सरपंच महक राणा, ओमवीर सिंह पंवार, डॉ जगबीर पवार, राजकुमार कटारिया, महेंद्र गहल्याण, सत्यपाल नरवाल, धीर सिंह, देशराज तुंवर, नरसिंह डागर, ओमपाल पवार, भोपाल राठी, लखमीचन्द, किशन सिंह, बिरम सिंह, फूल सिंह, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, मामचन्द, पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, झाना राम, नवरत्न, मलखान सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश, पणजी राम, पुन्नूराम, सत्यवचन सिंह, मास्टर देवेंद्र पवार, मास्टर हरिओम, पदम् सिंह, पालेराम पवार,ओमकार गहल्याण, विकास कर्ण, भानू तोमर, सतीश कुमार, कंवरपाल खटानिया, लोकेश पवार, रमेश डागर, महेन्द्र सिंह, शिवचरण, आनद कुमार आदि मुख्यरूप से गणमान्य सेंकडो की संख्या में समाज के गांववासी मोजूद थे ।

Comments