एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख (पीआरपीसी) ने “पीआरपीसी मेधावी छात्रवृति योजना” के अंतर्गत 280 छात्र/छात्राओं को किया सम्मानित
BOL PANIPAT :- 20 जनवरी, 2024 , एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) ने दिनांक 20 जनवरी, 2024 को मिनी स्मार्ट सिटी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में “पीआरपीसी मेधावी छात्रवृति योजना” के अंतर्गत 280 छात्र/छात्राओं को ग्राम सरपंचों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मानित किया। यह सम्मान इंडियन ऑयल की पीआरपीसी ने, गांवों के होनहार छात्र एवं छात्राओं को और आगे प्रगति करने तथा उन्हें उत्साहित एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से अपने द्वारा बनाई गई पॉलिसी “पीआरपीसी मेधावी छात्रवृति योजना” के तहत प्रदान किया है।
इस पॉलिसी के अंतर्गत आसपास के 14 गाँवों के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा-2023 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले क्रमश: पाँच-पाँच छात्र एवं छात्राओं को (विवरण : 10वीं के 10 x 14 = 140 एवं 12वीं के 10 x 14 = 140; कुल =280) जिसमे 10वीं के 140 छात्र एवं छात्राओं व 12वीं के 140 छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृति की राशि उनके सीधे बैंक खाते में दिए जाने का प्रावधान है।
इस अवसर पर उपरोक्त विवरण के अनुसार आज 280 छात्र/छात्राओं को एम एल डहरिया ने पीआरपीसी के सभी मुख्य-महाप्रबंधको, वरिष्ठ अधिकारियों तथा 14 गाँवों के सरपंचों की गरिमामयी उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भी प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत पीआरपीसी गीत के साथ हुई और तत्पश्चात पीआरपीसी के बारे में पिछले 25 वर्षों के दौरान हुई प्रगति विशेषकर लगातार हरित एवं स्वच्छ ईंधन बनाने में किए गए प्रयासों पर एक आडियो-वीडियो फिल्म भी दिखाई गई। इसके पश्चात श्री डहरिया ने आसपास के 14 गाँवों के उपस्थित सभी सम्मानित सरपंचों एवं उन गाँवों से आए प्रबुद्ध जनों का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विवेक शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, (निगमित संचार एवं कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व) ने “पीआरपीसी मेधावी छात्रवृति योजना” के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।
इस सुअवसर पर छात्र/छात्राओं एवं ग्राम सरपंचों को संबोधित करते हुए डहरिया ने सर्वप्रथम सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उन्हे बड़े सपने देखने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने तथा सक्षम बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इंडियनऑयल न केवल देश को स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा प्रदान कर देश की सेवा कर रहा है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों आदि पर भी बहुत से जन-कल्याण के कार्य कर रहा है। उन्होने आगे कहा कि मुझे 14 गाँवों के सभी आमंत्रित सरपंचों का हार्दिक स्वागत करते हुए अपार हर्ष हो रहा है क्योंकि इस सर्द मौसम में भी अपना अमूल्य समय निकाल कर यहाँ पधारे हैं और कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहें हैं । उन्होने जिले, प्रदेश व देश के विकास के लिए समय-समय पर मिलने वाले निष्ठावान सहयोग हेतु सभी सरपंचों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि आगे भी उनका भरपूर सहयोग इसी तरह मिलता रहेगा। उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं सरपंचों ने पीआरपीसी प्रबंधन वर्ग का दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। सफल कार्यक्रम का संचालन विवेक शर्मा ने किया।
Comments