स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र बढ़-चढक़र भाग ले ग्रामीण-डा. सैनी
BOL PANIPAT : बापौली, 13 फरवरी (प्रीती शर्मा) : रविदास जयंती के उपलक्ष में व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बापौली रविंद्र मलिक के दिशा निर्देश पर स्वछता टीम बापौली ने गांव का डाडोला, नूरपुर मुगलान और शिमला गुजरान में स्वच्छता अभियान चलाया। इस स्वच्छता अभियान में सफाई कर्मचारी, चौकीदार, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
स्वछता टीम ने गांव की फिरनी व नाले,चौपाल स्वास्थ्य केंद्र और सामूहिक स्थान की सफाई की और पॉलिथीन को एकत्रित करं स्टोर करवाया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के खंड प्रेरक डॉ महावीर सैनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढक़र बढ़-चढक़र भाग ले, सभी की भागीदारी से हम महात्मा गांधी के सपने स्वच्छ भारत बनाने में कामयाब हो सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं।
खंड समन्वयक संदीप वर्मा ने कहा की स्वच्छता भगवान का दूसरा रूप है स्वच्छता अपनाने पर ही हम स्वस्थ रह सकते हैं इस अवसर पर शंकर वर्मा राकेश प्रवीण गीता सुमन संतरा मनीषा आदि मौजूद रहे।

Comments