Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


किसानों के खेतों से ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती रेत खनन कर जान से मारने की धमकी देने पर तामसाबाद के ग्रामीणों ने एसडीएम समालखा व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नाम  ज्ञापन सौंपा।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 2, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : सनौली (प्रीती शर्मा) : हरियाणा की और यमुना नदी के अंदर तामशाबाद के किसानों के खेतों से ठेकेदार द्वारा जबरदस्ती रेत खनन कर जान से मारने की धमकी देने पर तामसाबाद के ग्रामीणों ने एसडीएम समालखा व उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नाम  ज्ञापन सौंपा। हालांकि एसडीएम तो उन्हें नहीं मिले पर फोन पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की उच्चाधिकारियों से बात कर उनकी समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। गांव तामसाबाद के किसान सुभाष, रणधीर व रणबीर सिहं आदि ने बताया कि उनके खेत यूपी के गांव नगला राई के खेतों के साथ लगते हैं। नगला राई के खेतों में ठेकेदार रेत का खनन कर रहे हैं। ठेकेदार नगला राई के खेतों के साथ-साथ उनके खेतों से भी अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे हैं। उन्हें जब रोकने की कोशिश करते हैं तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने निशानदेही के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी। जिसके बाद मंगलवार को कानूनगो व पटवारी निशानदेही के लिए आए थे पर पुलिस सहायता ना मिलने के कारण वापिस लौट गए थे।
वर्जन
इस बारे में जब एसडीएम समालखा अश्विनी मलिक से बात की गई तो उन्होंने बताया  कि दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की  देखरेख में निशानदेही 12 फरवरी के बाद संभव हो पाएगी। फिलहाल यूपी के अधिकारी चुनावों में व्यस्त हैं। तब  तक खनन विभाग, राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की एक टीम बनाकर खनन का कार्य बंद कराया जाएगा।

Comments