विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा में किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा : डीसी सुशील सारवान
BOL PANIPAT : 15 सितंबर।-जिले में सतत विकास को पुख्ता करने के लिए डीसी सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और विभागाध्यक्षों को दो टूक शब्दों में चेताया। उन्होंने कहा कि वे जिला के विकास के प्रति संजीदगी दिखाते हुए विकास कार्यों को आगे ले जाएं, यही नहीं गुणवत्ता और समय सीमा में किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भविष्य में कार्यों में लेटलतीफी करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।
डीसी सुशील सारवान ने विकास कार्यों की गुणवत्ता को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल कमेटी भी बनाने के निर्देश दिए। जिनमें एनआईसी के प्रोग्राम और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि इन कमेटियों का अध्यक्ष एचसीएस अधिकारी होगा इसकी ओवरऑल इंचार्ज एडीसी वीना हुड्डा होंगी।
उन्होंने बैठक में एक -एक कर सभी विभागों का प्रस्तुतीकरण भी देखा और कहा कि इस को लेकर अगली बैठक में सभी अधिकारी अपनी तैयारी करके आएं। बैठक में सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी,एसडीएम वीरेन्द्र ढुल इत्यादि भी उपस्थित थे।
Comments