Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 15, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 15 जनवरी 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने थाना शहर क्षेत्र में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने मामले में मंगलवार शाम को तीन आरोपियों को अलग अलग स्थान से काबू किया। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी चुलकाना, निखिल निवासी बिहोली व शिवम निवासी सिवाह के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना शहर में सुरक्षा एजेंट तैनात मुख्य सिपाही राजेश ने थाना शहर में शिकायत देकर बताया था कि वह 16 दिसम्बर को ड्यूटी के दौरान जितेंद्र हस्पताल के सामने बने तिकोना पार्क में गया था। जहा उसे मुखबर खास (विश्वसनीय सूत्र) ने बताया कि 4 दिसम्बर को दिन में करीब 2 बजे से 2:30 बजे के बीच कुशाल व प्रिंस निवासी डाहर, लाखन निवासी बिहोली, सचिन निवासी बबैल, विपिन निवासी सनौली, विशाल निवासी चुलकाना, चुहा निवासी सिवाह व शुभम निवासी मांडी बाइकों पर व पैदल आए थे। जिन्होंने पार्क के नजदीक चौक पर खड़े होकर शहर में दबदबा व दहशत फैलाने के लिए पिस्टल के कई हवाई फायर किये थे। खोल उठाकर जाते हुए हथियारों को हवा में लहराते हुए सभी बाजार की तरफ भाग गए थे।
थाना शहर में मुख्य सिपाही राजेश की शिकायत पर बीएनएस की धारा 287 व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए भरसक प्रयासरत थी। पुलिस टीम ने मंगलवार देर शाम आरोपी निखिल उर्फ लाखन को सेक्टर 18 में गवर्नमेंट कॉलेज के पास से आरोपी विशाल को चुलकाना अड्डा से व आरोपी शिवम उर्फ चूहा को सिवाह बस अड्डा के पास से काबू किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मामले में नामजद साथी आरोपी कौशल व उसके अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर दबदबा व दहशहत बनाने के लिए उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उनके साथी आरोपी कौशल ने देसी पिस्तौल से दो हवाई फायर किये थे। हवाई फायर करने के बाद खाली खोल उठाकर वह सभी वहा से फरार हो गए थे।
पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से तीनों आरोपियों की बेल हो गई।

Comments