अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार.
-दोस्तों में रौब दिखाने व हथियार रखने का शौक पूरा करने लिए यूपी के कैराना में अज्ञात युवक से खरीदकर लाया
BOL PANIPAT : 7 नवम्बर 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने विकास नगर में एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान परवेज तोमर निवासी हाथछोया शामली यूपी के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार को सीआईए टू की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान विकास नगर में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की विकास नगर में गली नंबर 26 के सामने एक संदिग्ध किस्म का युवक खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान परवेज तोमर पुत्र हकिमुद्दीन निवासी हाथछोया शामली यूपी के रूप में बताई। युवक की तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
सब इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल करीब 1 साल पहले यूपी के कैराना में एक अज्ञात ऑटो चालक से 5 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह हथियार रखने का शौक पूरा करने व दोस्तों में रौब दिखाने के लिए उक्त अवैध देसी पिस्तौल को खरीदकर लाया था।
आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Comments