एचएसआईआईडीसी की निर्माणाधीन साइट से लोहे की रेलिंग चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार. चोरीशुदा लोहे की 7 रेलिंग व वारदात में प्रयोग की एक टाटा लोडिंग गाड़ी बरामद.
BOL PANIPAT: 17 मई 2023, रिफाइनरी के पास स्थित एचएसआईआईडीसी की निर्माणाधीन साइट से लोहे की रेलिंग चोरी करने वाले तीन आरोपियों को थाना सदर पुलिस ने बीती देर साय गिरफ्तार किया।

थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त के दौरान रिफाइनरी गोल चक्कर के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक लोहा पुल के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अली पुत्र जोगिंद्र निवासी सिठानी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी आरोपी प्रदीप पुत्र चंद्र निवासी बाबरपुर व रवि पुत्र जगदीश निवासी पटियाला पंजाब हाल गांव सिठाना के साथ मिलकर करीब 10 दिन पहले रात के समय रिफाइनरी के पास स्थित एचएसआईआईडीसी की निर्माणाधीन साइट से लोहे की रेलिंग चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया की पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप को रिफाइनरी गोल चक्कर के पास से व आरोपी रवि को गांव सिठाना से गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों ने एचएसआईआईडीसी की निर्माणाधीन साइट से चोरी की लोहे की रेलिंग टाटा लोडिंग गाड़ी में लोढ़ कर गाड़ी रिफाइनरी के नजदीक जंगल में छुपाकर खड़ी कर दी थी। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही गाड़ी व चोरीशुदा रेलिंग बरामद कर गहनता से पूछताछ करने के बाद तीनों आरोपियों को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
थाना सदर में पानीपत एचएसआईआईडीसी के सहायक प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
थाना सदर में एचएसआईआईडीसी पानीपत के सहायक प्रबंधक कुश निवासी सदर बाजार करनाल ने शिकायत देकर बताया था कि रिफाइनरी बोहली के पास स्थित एचएसआईआईडीसी की साईट पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। साइट पर रात के समय दो चौकीदार रहते है। चौकीदार महिपाल ने 7 मई की सुबह ऑफिस में आकर बताया कि रात के समय जब वह गश्त पर था तो ऑफिस के पास एक टेंपो चालक लोहे की रेलिंग लोढ़ कर रहा था। वह नजदीक पहुंचा तो आरोपी टेंपो को लेकर मौके से भाग गए। उसने साथी चौकीदार के साथ टेंपो का पीछा किया परंतु रात होने के कारण आरोपी भागने में कामयाब हो गए। आरोपी 6/7 लोहे की रेलिंग चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments