सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते पाए जाने पर 3 युवक गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 12 सितम्बर 2024, थाना मतलौडा की थर्मल चौकी पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी करते पाए जाने पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मुकेश निवासी भालसी, मनीष निवासी खंडरा व सोमबीर निवासी अदियाना के रूप में हुई।
थर्मल चौकी इंचार्ज एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को भय रहित व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के दृष्टिग जिला पुलिस द्वारा गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त व शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग बाजी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थर्मल चौकी पुलिस की टीम मंगलवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान थर्मल कॉलोनी में मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की उंटला गांव स्थित बस अड्डा के पास तीन युवक शराब पीकर आपस में गाली गलौच कर लड़ाई झगड़ा कर आमजन की शांति भंग कर रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ थाना मतलौडा में बीएनएस की धारा 194(2)व एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
Comments