सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करते तीन युवक गिरफ्तार.
BOL PANIPAT : 01 मार्च 2025, थाना समालखा की हलदाना चौकी पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दीपक, बिल्लू व विनोद निवासी देहरा के रूप में हुई।
हलदाना चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हुड़दग बाजी करने वालों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। हलदाना चौकी पुलिस टीम को शुक्रवार को अभियान के तहत गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की पट्टीकल्याणा के नजदीक अमृतसरी ढ़ाब पर तीन युवक शराब पीकर आपस में गाली गलौच कर गुथम गुथा हो रहे है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो तीन युवक गाली गलौच कर झगड़ा करते दिखे। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस टीम ने तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान दीपक पुत्र सतबीर, बिल्लू पुत्र सुरेश व विनोद पुत्र बलवान निवासी देहरा के रूप में बताई।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि तीनों युवक हुड़दंग कर आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न कर रहे थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में बीएनएस की धारा 194 के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments