Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देशी पिस्तौल यूपी में साले से खरीदकर लाया था.पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at July 10, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 10 जुलाई 2024,सीआईए टू पुलिस टीम ने विकास नगर से सीआईएसएफ कैंप की और जाने वाली सड़क पर एक युवक को अवैध देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ऋषिराज निवासी विकास नगर के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान नई सब्जी मंडी में मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सीआईएसएफ कैंप की और से पैदल विकास नगर की तरफ आएगा। जिसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए विकास नगर से सीआईएसएफ कैंप की और जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। पुलिस टीम को कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक सीआईएसफ कैंप की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर युवक को काबू कर पूछताछ किया तो उसने अपनी पहचान ऋषिराज पुत्र दिवानसिंह निवासी विकास नगर के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई निकर की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अन लोड  मिला। देसी पिस्टल का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल कुछ दिन पहले अपने साले यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के गांव बनत निवासी राहुल से खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलता था।
आरोपी ऋषिराज का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज है।

आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देशी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Comments