सशक्त समुदाय आधारित संगठन में प्रशिक्षण की आवश्यकता आंकलन
BOL PANIPAT , 3 दिसंबर। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पानीपत के मडलौडा ब्लॉक के शक्ति महिला क्लस्टर संगठन में मोबाइल आधारित प्रशिक्षण आंकलन टूल सशक्त लांच किया गया इसके माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में जुड़ी ग्रामीण समूह की महिलाओं का ऑनलाइन टेस्ट लिया गया जिसके आधार पर समूह की महिलाओं को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला प्रोग्राम एसोसिएट करीना द्वारा बताया गया दो सीएलएफ का सशक्त ऑनलाइन टेस्ट लिया गया लेस्ट ड्रीम फाउंडेशन इस पहल को साकार करने में एसएसआरएलएम को तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है एलडीएफ का लक्ष्य एसएसआरएलएम के साथ मिलकर सामुदायिक आधारित मॉडल सीएलएफ के कार्य प्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन लाना और उनको अस्तित्व प्रदान करना है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पानीपत ने बताया की यह आंकलन जिले में गठित सभी क्लस्टर संगठनों में किया जाएगा जिसका मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों में जुडी महिलाओं को उनकी इच्छा अनुसार प्रशिक्षण उपलब्ध करवा कर व ज़रुरत अनुसार ऋण उपलब्ध करवाकर उन्हें लखपति दीदी बनाना है। इस कार्यक्रम में ब्लॉक मडलौडा के खंड इंचार्ज भूपेन्द्र और विभिन्न गावों से 65 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
Comments