कामरेड सत्यनारायण सिंह को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये
BOL PANIPAT : 2 अगस्त आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक में सीपीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य कौंसिल के सचिव कामरेड सत्यनारायण सिंह को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। सीपीआई के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने कामरेड सत्यनारायण सिंह के जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरा जीवन मजदूरों, किसानों के उत्थान के लिए संघर्ष में बिताया। उनके नेतृत्व मे बिहार के हजारों बेघर लोगों को रिहायश के लिए जमीन और घर मिल सके। कामरेड कश्यप ने बताया कि आज ही के दिन 2 अगस्त 2020 को कोरोना महामारी ने बिहार के मजदूरों, किसानों, दबे – कुचले समाज के प्रति समर्पित नेता को छीन लिया।
सीपीआई के जिला पवन कुमार सैनी एडवोकेट ने कहा कि कामरेड सत्यनाराण सिंह केवल बिहार के नेता ही नहीं थे बल्कि देश भर की शोषित पीडित जनता के प्रिय नेता थे। उन्होंने बताया कि कामरेड सत्यनारायण सिंह ने मरने से कुछ दिन पहले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के निमंत्रण पर चीन की यात्रा भी की । इस अवसर पर दरियाव सिंह कश्यप, पवन कुमार सैनी, इन्द्र सिंह दूहन, हरपाल सिंह रंगा, भूपेन्द्र कुमार, सतीश यादव, मोहम्मद सलीम, अरविन्द तिवारी, पवन, राजु, सतीश आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Comments