Wednesday, September 10, 2025
Newspaper and Magzine


हथियार के बल पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी काबू. वारदात में प्रयोग किया अवैध देसी पिस्तौल, स्कूटी, लोहे की रॉड व 1 हजार रूपए बरामद

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at February 16, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 16 फरवरी 2023, सीआईए वन पुलिस की टीम ने गांव उग्राखेड़ी की और जाने वाले कच्चे रास्ते पर गत दिनों बाइक सवार युवक से मारपीट कर हथियार के बल पर नगदी व मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आजाद पुत्र मंगल व अरूण उर्फ रोनक पुत्र रमेश निवासी गांव उग्राखेड़ी के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपियों ने छीनी गई नगदी में से कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए व मोबाइल फोन नाले में फेक दिया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया अवैध देसी पिस्तौल, स्कूटी, लोहे की रॉड व बची एक हजार रूपए की नगदी बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त 5 फरवरी की साय गांव में अभिषेक पुत्र हिम्मत सिंह निवासी उग्राखेड़ी पर पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला करने व विद्यानंद कॉलोनी में पिस्तौल से हवाई फायर कर गांधी नाम के लड़के को जान से मारने की धमकी देने की वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग में अलग अलग दो मुकदमें दर्ज है।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया की उनकी टीम बुधवार को गश्त के दौरान सेक्टर 29 में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक स्कूटी पर संदिग्ध किस्म के दो युवक चौटाला रोड डाडोला मोड़ पर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस देकर दोनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपनी पहचान आजाद पुत्र मंगल सिंह व अरूण उर्फ रोनक पुत्र रमेश निवासी उग्राखड़ी के रूप में बताते हुए 5 फरवरी की साय गांव उग्राखेड़ी के पास कच्चे रास्ते पर बाइक सवार एक युवक से हथियार के बल पर मोबाइल फोन व नगदी छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अभिषेक निवासी गांव उग्राखेड़ी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

थाना चांदनी बाग में अभिषेक पुत्र राकेश निवासी गांव उग्राखेड़ी ने शिकायत देकर बताया था कि वह 5 फरवरी की साय करीब 9:40 बजे बाइक पर मित्तल मैगा माल से घर जा रहा था। वह गांव में जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचा तो गांव निवासी रोनक पुत्र रमेश व एक अन्य लड़के ने बाइक को रूकवा लिया। युवकों ने रॉड से उसको चोट मारी और कनपटी पर पिस्तौल रखकर आई फोन व 1900 रूपए छीन लिये। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। अभिषेक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी,506,34 के तहत थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Comments