बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार. चोरी की 3 बाइक बरामद.
BOL PANIPAT : 16 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पूछताछ में बाइक चोरी की 3 वारदातों का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ मीनू व रवि निवासी बिंझौल रूप में हुई।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक सेक्टर 25 स्थित ट्रक युनियन के नजदीक नाला पुलिया के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान सुनील उर्फ मीनू पुत्र रामलाल व रवि पुत्र शेरू निवासी गांधी कॉलोनी बिंझौल के रूप में बताई।
गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर जून 2024 में बिंझौल से भादड़ रोड पर बिंझौल गांव की सीमा से एक एचएफ डिलक्स बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में अमरजीत पुत्र सुरजीत निवासी कॉलखा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की वह बिंझौल गांव में जस्सा के खेत में बने कोठड़े में किराये पर रहते है। उन्होंने चोरी की उक्त बाइक किराये के कोठड़े में छुपाकर खड़ी की है।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पुलिस टीम दोनों आरोपियों को साथ लेकर खेत में बने कोठड़े पर गई तो कोठड़े में दो और अन्य बाइक खड़ी मिली। उक्त बाइकों बारे पूछताछ करने पर आरोपी सुनील उर्फ मीनू ने बताया उसने एक बाइक दिसम्बर 2016 में गीता कॉलोनी में घर के बाहर से चोरी की थी। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर में दिनेश पुत्र कृष्ण निवासी गीता कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। और दूसरी बाइक सितम्बर 2023 में रोहिणी दिल्ली से चोरी करने बारे स्वीकारा।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुनील उर्फ मीनू ने पुलिस को बताया वह और उसका साथी आरोपी रवि नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने एक बाइक साथी आरोपी रवि के साथ मिलकर व दो बाइक अकेले चोरी की है। शनिवार को दोनों आरोपी चोरी की बाइकों को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद कर इनमें एक बाइक के मालिक की पहचान न होने पर बाइक को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कब्जा पुलिस में लिया और रविवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments