सट्टा खाईवाली करते अलग अलग स्थान से दो युवक गिरफ्तार.दाव पर लगी 2400 रूपए की नगदी बरामद.
BOL PANIPAT : 24 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा खाईवाली सहित अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत रविवार को पुलिस की टीमों ने अलग अलग स्थान पर सट्टा खाईवाली कर रहे दो युवकों को काबू किया। आरोपियों के कब्जे से मौके पर सट्टे के नंबरो की पर्ची व दाव पर लगी 2400 रूपए की नगदी बरामद हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त के दौरान रिसालू रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक युवक कृष्णा गार्डन कॉलोनी के पास सट्टा खाईवाली कर रहा है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में तैनात ईएसआई रामनिवास को सिविल पाश्चात में बोगस ग्राहक बना 20 रूपए का नोट देकर युवक के पास भेजा। ईएसआई रामनिवास की और से इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर सट्टा खाईवाली कर रहे युवक को काबू किया। आरोपी के कब्जे से मौके पर सट्टे के नंबरों की पर्ची व 1420 रूपए की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान जमील पुत्र हमीदुर रहमान निवासी मौहब्बतपुर उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल हाल कृष्णा गार्डन कॉलोनी के रूप में बताई।
इसी प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर पुराना गोहाना रोड पर विभूती फैक्टरी के पास सट्टा खाईवाली कर रहे खटीक बस्ती निवासी मंगत पुत्र ताराचंद को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से मौके पर सट्टे के नंबरो की पर्ची व दाव पर लगी 980 रूपए की नगदी बरामद हुई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपियों को पुलिस बेल पर छोड़ा गया।
Comments