Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


किसानों की समस्या को देखते हुए नौल्था गांव के पास पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन पर बनेगा अंडरपास – डिप्टी सीएम

By LALIT SHARMA , in Politics , at March 15, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : चंडीगढ़/पानीपत, 14 मार्च। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में बताया कि पानीपत जिला के इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव नौल्था के पास से जो पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन गुजरती है, उस पर अंडरपास बनाने के लिए जल्द ही टेकअप किया जाएगा ताकि लोगों को उनके खेतों में आने-जाने में सुविधा हो सके।

डिप्टी सीएम ने बताया कि नौल्था गांव की 400 एकड़ कृषि भूमि रेलवे लाइन के दूसरी तरफ है, जिसके कारण सैकड़ों किसानों को खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं है क्योंकि पुराना रास्ता रेलवे द्वारा बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की इस समस्या को देखते हुए यहां जल्द अंडरपास बनाया जाएगा।

Comments